Site icon चेतना मंच

किसान महापंचायत : सरकार से नहीं बनी बात, अब आंदोलन की हुंकार

Kisan Mahapanchayat

Kisan Mahapanchayat

Kisan Mahapanchayat / नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की आज दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत चल रही है। महापंचायत में बड़ी संख्या में देशभर से किसान जुटे हुए हैं। वहीं किसानों की MSP की मांग को लेकर एक बार फिर पेच फंस गया है। दरअसल, किसान नेता कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात करने पहुंचे थे। मीटिंग खत्म होने के बाद किसान नेता डॉ. दर्शन पाल ने कहा कि सरकार बिना आंदोलन के MSP नहीं देगी।

Kisan Mahapanchayat

किसानों के आंदोलन के चलते दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान में 2,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है। साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई रास्तों पर रूट डायवर्जन भी किया था।

Advertising
Ads by Digiday

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ किसानों की बैठक के दौरान MSP गारंटी कानून, शहीद किसानों के परिवारों को लंबित मुआवजा, किसान आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए गए, अजय मिश्रा टेनी को हटाया जाए तथा विद्युत संशोधन विधेयक जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

किसानों की कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ बैठक के बाद किसान नेता डॉ. दर्शन पाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दो टूक कहा कि ये सरकार आंदोलन के बिना हमें एमएसपी नहीं देगी। साथ ही कहा कि अगर हमारी बात नहीं मानी गई तो आने वाले 20-21 दिनों में बड़ा आंदोलन करेंगे।

एमएसपी कमेटी नहीं, कानून चाहिए : राकेश टिकैत

रामलीला मैदान में आयोजित किसानों की महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि हमने एमएसपी कमेटी की मांग नहीं की, हमने एमएसपी गारंटी कानून की मांग की है। साथ ही कहा कि हमने मुजफ्फरनगर में बीजेपी को 8 सीटों से घटाकर एक सीट पर कर दिया। 2024 में पूरे देश में बीजेपी का एक जैसा हश्र होगा। हम यहां केंद्र सरकार से मिलने आए हैं। आपसी सहमति से मसले को सुलझाना चाहिए। संयुक्त किसान मोर्चा देश भर में पंचायतों का आयोजन करता है। हमने कभी एमएसपी पर कमेटी की मांग नहीं की। हमने एमएसपी गारंटी कानून की मांग की है। उन्हें संसद में बिल पेश करना चाहिए और इसे पास करना चाहिए।

Noida: फर्जी कंपनी बनाकर दंपत्ति ने सैकड़ों को लगाया करोड़ों का चूना

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version