Site icon चेतना मंच

Kolkata : बंगाल में कुर्मी समुदायों का प्रदर्शन जारी, तीसरे दिन 64 ट्रेनें रद्द

Kolkata

Kurmi communities protest in Bengal, 64 trains canceled on third day

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विभिन्न कुर्मी समुदायों को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। इस कारण शुक्रवार को खड़गपुर-टाटानगर और आद्रा-चंडिल के महत्वपूर्ण दक्षिण पूर्व रेलवे खंडों में कम से कम 64 एक्सप्रेस और यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं। दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर)के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Kolkata

Noida Good News : अब निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर गर्भवती की होगी फ्री जांच

कुर्मी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग

विभिन्न कुर्मी समुदायों द्वारा रेल नाकाबंदी के कारण स्थानीय और लंबी दूरी के यात्रियों को काफी नुकसान हुआ है। ये समूह कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन मांगों में समुदाय को अनुसूचित जनजाति के रूप में मान्यता, सरना धर्म को मान्यता और कुर्माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित करना शामिल है।

अब तक 225 ट्रेनें रद्द

दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारी ने कहा कि चूंकि पांच अप्रैल को आद्रा भाग के आद्रा-चंडिल खंड में कुस्तौर स्टेशन और दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर हिस्से के खड़गपुर-टाटानगर खंड में खेमासुली स्टेशन पर रेलवे से संबंधित मुद्दों पर लोगों के एक समूह ने नाकाबंदी शुरू की थी, लिहाजा 225 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। खेमासुली, पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में है, जबकि कुस्तौर पुरुलिया जिले में स्थित है। कुर्मी समुदाय, दक्षिण दिनाजपुर, पुरुलिया, झारग्राम और पश्चिम मेदिनीपुर समेत राज्य के विभिन्न जिलों में विरोध कर रहे हैं। कुर्मी को वर्तमान में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

Good Friday 2023- खुशी नहीं बल्कि शोक का पर्व है ‘गुड फ्राइडे’, फिर क्यों है ये ‘Good’

Kolkata

रद्द की गईं गाड़ियों में लंबी दूरी की एक्सप्रेस भी शामिल

एसईआर अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को रद्द की गई ट्रेनों में 12262 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस, 12860 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस, 12021/12022 हावड़ा-बारबिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस, 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस और 12833/12834 अहमदाबाद-हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस शामिल हैं।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version