Monday, 7 October 2024

कोलकाता में छात्रों का भारी बवाल, पुलिस का लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े

Kolkata Rally : पश्चिम बंगाल की राजधानी के आरजी कर अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर को इंसाफ दिलाने की मांग को…

कोलकाता में छात्रों का भारी बवाल, पुलिस का लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े

Kolkata Rally : पश्चिम बंगाल की राजधानी के आरजी कर अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। कोलकाता और हावड़ा पर हो रहे जोरदार प्रदर्शन ने उग्र रुप ले लिया है। छात्रों की ओर से ‘नबन्ना अभियान’ मार्च शुरू कर दिया गया है। वहीं प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और उनको तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े है। आपको बता दें कि प्रदर्शनकारी जैसे ही आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं, पुलिस वाटर कैनन से उन्हें पीछे खदेड़ देते है। इस मौके पर भारी तादाद में पुलिसबल तैनात है। आगे बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को लाठी की मदद से भी भागया जा रहा है।

नबन्ना के आसपास 19 जगहों पर बैरिकेड्स

मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस और हावड़ा सिटी पुलिस ने तीन लेयर में सुरक्षा के साथ नबन्ना के आसपास के इलाके में कड़ी सुरक्षा की हुई है। पुलिस ने 19 जगहों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं, जबकि अन्य प्रमुख जगहों पर पांच एल्युमीनियम बैरिकेड्स को लगाया गया है। पुलिस के अलावा कॉम्बेट फोर्स, हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वॉड (एचआरएफएस), रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) और वाटर कैनन तैनात की गई है। वहीं इलाके की निगरानी ड्रोन से की जा रही है।

मुख्यमंत्री ममता के इस्तीफे की मांग

बता दें कि दर्दनाक कोलकाता रेप कांड के बाद पूरे देश गुस्से में है। आज कोलकाता के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। छात्र मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे है, इसे लेकर नबन्ना अभियान चलाया गया है, जिसे अवैध करार दिया है। माना जा रहा है कि प.बंगाल की धरती पर ऐसा पहली बार होगा जब प्रशासन ने बेटियों के इंसाफ के लिए लोगों को प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी गई। इजाजत नहीं मिलने के बावजूद कई संगठनों और छात्रों के अलावा सरकारी कर्मचारी भी प्रदर्शन में शामिल होंगे। Kolkata Rally

यूपी में पेड़ पर लटके मिले दो युवतियों के शव, मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post1