Friday, 5 July 2024

एक ऐसा प्लान है जिसके द्वारा कोई भी बन सकता है करोड़पति

Krorepati kaise bane : अक्सर हम सोचते हैं कि करोड़पति बनना मुश्किल काम है। यह काम मुश्किल तो जरुर हो…

एक ऐसा प्लान है जिसके द्वारा कोई भी बन सकता है करोड़पति

Krorepati kaise bane : अक्सर हम सोचते हैं कि करोड़पति बनना मुश्किल काम है। यह काम मुश्किल तो जरुर हो सकता है किंतु करोड़पति बनना असंभव काम बिल्कुल नहीं है। आज हम आपको आसानी से करोड़पति बनने का बेहद आसान तरीका बता रहे हैं। इस तरीके को अपना कर आप गारंटी के साथ करोड़पति बन जाएंगे। आपको बता दें कि हम यहां किसी रियलटी शो की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम बात कर रहे हैं अपने दम पर करोड़पति बनने के प्लान की।

Krorepati kaise bane

करोड़पति बनने के लिए क्या करें

करोड़पति बनने के लिए हर कोई लालायित रहता है। अक्सर लोग सोच लेते है कि करोड़पति बनना तो अंसभव काम है। ऐसा नहीं है, यदि आप पूरा प्लान बनाकर थोड़ा थोड़ा पूंजी निवेश करते हैं तो आप देखेंगे कि आपको कोई खास मेहनत भी नहीं करनी पड़ी और आप दस से 15 साल में बड़ी आसानी के साथ करोड़पति बन गए। करोड़पति बनने के लिए आपको म्युच्युअल फंड मार्किट के सबसे शानदार टूल SIP को समझना पड़ेगा। SIP को ठीक से समझकर यदि आपने मामूली सा पूंजी निवेश भी करना शुरू कर दिया तो आप देखेंगे कि आप किसी बड़े अमीर आदमी की तरह ही करोड़पति बन गए हैं।

क्या है SIP ?

म्युच्युअल फंड का नाम तो आपने जरुर सुना होगा। यदि नहीं सुना है तो अपने किसी परिचित चार्टर्ड एकाउंटेंट यानि सीए से आप म्युच्युअल फंड के विषय में जानकारी ले सकते हैं। म्युच्युअल फंड का ज्ञान लेने के बाद आपको एसआईपी को समझना है। दरअसल, SIP का फुल फॉर्म systematic investment plan होता है।

यदि हिन्दी में समझे तो एक नियम के अनुसार निवेश करने को एसआईपी कहते हैं। एसआईपी के द्वारा पूंजी निवेश करने पर 12 प्रतिशत से लेकर 15 प्रतिशत तक का रिर्टन आपको अपने निवेश किए गए पैसे के ऊपर मिल जाता है। एसआईपी का सबसे अहम पहलू यह है कि यहां आपको एक नियत अवधि पर नियमपूर्वक लगातार निवेश करना होता है। उस निवेश केा आप जितने लंबे समय तक करते जाते हैं उतने ही अधिक लाभ की संभावना बनी रहती है।

15 साल लगे ओर बन गए करोड़पति

बाजार में ऐसे लाखों उदाहरण मौजूद हैं कि मात्र 15 साल तक हर महीने केवल पंद्रह हजार रुपये का निवेश SIP के द्वारा किया जाए और 15 साल पूरे होते ही करोड़पति बन गए। एक निजी कंपनी में नौकरी करने वाले मनोज चौधरी ने हमें बताया कि उन्होंने SIP का मार्ग अपना कर म्युच्युअल फंड में निवेश करके करोड़पति बनने का सपना पूरा किया है।

मनोज चौधरी बताते हैं कि उन्होंने हर महीने 15 हजार रुपये 15 महीने तक जमा किए। इस प्रकार उनके 27 लाख रुपये जमा हो गए। इस जमा किए गए पैसे पर उन्हें 15 प्रतिशत का रिर्टन मिला। 15 प्रतिशत से 74 लाख 52 हजार 946 रुपये जुड गए। इस प्रकार 15 साल में मनोज को एक करोड़ एक लाख 52 हजार 946 रुपये मिल गए। मनोज चौधरी तो आसानी से करोड़पति बन गए, क्या आपको भी बनना है करोड़पति ? यदि नना है तो SIP के जरिए बन सकते हैं।

UP में बसेगा दुनिया के सबसे सुंदर शहरों जैसा नया शहर

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post