Site icon चेतना मंच

कुमार विश्वास की सुरक्षा में लगाये गए जवान हटाये, जांच बैठाई

Kumar Vishwas

Kumar Vishwas

Kumar Vishwas : कवि कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात CRPF के जवानों द्वारा एक डाक्टर के साथ मारपीट की घटना के बाद कवि कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ पुराने जवानों को हटाकर सीआरपीएफ के जवानों की नई यूनिट तैनात की गई है। कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों पर बीते बुधवार को एक डाक्टर के साथर मारपीट का आरोप लगा था। कवि कुमार विश्वास गाजियाबाद से जब अलीगढ़ जा रहे थे तो रोडरेज के दौरान डाक्टर के साथ मारपीट की घटना हुई थी।

Kumar Vishwas News

कवि कुमार विश्वास की वीआईपी सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ कमांडो की यूनिट को ड्यूटी से हटा दिया गया है। हाल ही में सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी। घटना की जांच होने तक कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात जवानों को ड्यूटी से हटाया गया है। एक डॉक्टर ने आरोप लगाया था कि कुमार विश्वास की सुरक्षाकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की थी। इसी मामले में अब जांच शुरू की गई है। वहीं, कुमार विश्वास की सुरक्षा को जारी रखने के लिए सीआरपीएफ कमांडो के दूसरी यूनिट को तैनात किया गया है।

आपको बता दें कि कुमार विश्वास की सुरक्षा में तैनात जवानों के साथ बुधवार को रोड रेज की घटना सामने आई थी। जब कुमार विश्वास गाजियाबाद से अलीगढ़ जा रहे थे। सीआरपीएफ महानिदेशक एस एल थाओसेन ने घटना की समीक्षा के बाद कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया में पाया गया कि सुरक्षा में तैनात कमांडो ने संचालन प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया है।

नकली LED बल्ब बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़, भारी मात्रा में माल बरामद

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version