Site icon चेतना मंच

Lalu Yadav : ‘पापा को आपके पास भेज रही हूं, अब आपकी बारी’

Lalu Yadav India Return

Lalu Yadav India Return

Lalu Yadav India Return : नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव आज यानि शनिवार को सिंगापुर से भारत लौट रहे हैं। यह जानकारी उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने एक ट्वीट करके दी है। आपको बता दें कि लालू यादव काफी समय से सिंगापुर में अपना इलाज करा रहे थे। उनकी बेटी आचार्य रोहिणी ने ट्वीट करके कहा कि “मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूं, पापा को स्वस्थ कर आपके पास भेज रही हूं, आप ख्याल रखिएगा।”

Lalu Yadav India Return

एक अन्य ट्वीट में रोहिणी आचार्य ने लिखा कि चिकित्सकों ने कहा है कि यदि किसी से मिलना भी है तो सबको मास्क पहन कर मिलना है। पापा भी जब किसी से मिले तो मास्क पहन लें। ऐसा डॉक्टरों ने सलाह दी है। इसके बाद रोहणी आचार्य ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है। यह जरूरी बात हम सभी के नेता आदरणीय लालू जी के स्वास्थ्य को लेकर है। चिकित्सकों ने कहा है कि पापा को इंफेक्शन से बचाना होगा। ज्यादा लोगों से मिलने को लेकर चिकित्सकों ने मना किया है।”

आपको बता दें कि 5 दिसंबर 2022 को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में लालू यादव के किडनी का प्रत्यारोपण हुआ था। लालू की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता को अपनी एक किडनी डोनेट की थी। रोहणी आचार्य अपने पति और बच्चों के साथ सिंगापुर में ही रहती हैं। पिता को किडनी देने को लेकर लालू यादव की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य की हर तरफ सराहना भी हुई थी।

आपको बता दें कि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद भी लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होने लिखा था कि, ”मैं अब अच्छा महसूस कर रही हूं और पापा भी ठीक हैं। आप सबकी दुआओं के लिए शब्द नहीं है। आप सबकी प्रार्थना काम आई है। दिल की गहराइयों में आप सबके प्रति ढ़ेर सारा प्यार और सम्मान है. आप सबकी दुआओं ने बहुत ताकत दी है। मेरे पास आप सबको धन्यवाद कहने के लिए शब्द नहीं हैं।”

PM Modi : फिजियोथेरेपी की तरह देश के विकास के लिए भी निरंतरता, दृढ़ संकल्प जरूरी : मोदी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version