Wednesday, 18 September 2024

Land for Job : ईडी के सामने पेश हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

नई दिल्ली। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जमीन के बदले नौकरी घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में पूछताछ…

Land for Job : ईडी के सामने पेश हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

नई दिल्ली। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जमीन के बदले नौकरी घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए।

Land for Job

Ateek Ahmed : अतीक के लिए फिर बनेगा ग्रीन कॉरिडोर, पुलिस लाएगी प्रयागराज!

पिछले महीने तेजस्वी से सीबीआई ने की थी पूछताछ

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी (33) मध्य दिल्ली में संघीय एजेंसी के कार्यालय पहुंचे। तेजस्वी से पिछले महीने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भी पूछताछ की थी। सूत्रों ने बताया कि ईडी ने सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत एक अलग मामला दर्ज किया है। वह तेजस्वी यादव का बयान दर्ज करेगी।

Land for Job

UP Weather Update Today : उत्तर प्रदेश में फिर करवट लेगा मौसम,नोएडा में पारा होगा 40 पार

साल 2004 से 2009 के बीच लालू के रेलमंत्री रहने के दौरान का है मामला

तेजस्वी यादव की बहन एवं सांसद मीसा भारती से भी ईडी ने 25 मार्च को इस मामले में पूछताछ की थी। उसी दिन तेजस्वी सीबीआई के समक्ष पेश हुए थे। दोनों केंद्रीय एजेंसियों ने हाल ही में मामले में कार्रवाई शुरू की। सीबीआई ने लालू प्रसाद और उनकी पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की, जबकि ईडी ने राजद प्रमुख के परिवार के खिलाफ जांच के सिलसिले में कई स्थानों पर छापेमारी की है। यह मामला लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उनके परिवार को कथित तौर पर उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में की गई नियुक्तियों से जुड़ा है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post1