Leopard : बेंगलुरु। ग्रेटर नोएडा के बाद तेंदुआ अब Bangalore University में पहुंच गया है। वहां पर उसे देखा गया और पूरे स्टाफ, टीचर व छात्रों को सतर्क कर दिया गया है। उनसे कहा गया है कि जिस किसी को जहां भी तेंदुआ दिखे तत्काल उसकी सूचना अधिकारियों को दे।
Bangalore University (BU) के रजिस्ट्रार ने बृहस्पतिवार को जारी एक परिपत्र में ऐसी खबरों का हवाला देते हुए कहा कि वन विभाग को पत्र भेजकर तेंदुए को पकड़ने और उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।
Leopard
परिपत्र में कहा गया है, परिसर में तेंदुआ देखे जाने के बारे में MEDIA और SOCIAL MEDIA पर खबरों के मद्देनजर, विश्वविद्यालय के सभी छात्रों, विशेष रूप से विश्वविद्यालय के छात्रावासों में रहने वाले, शिक्षण संकायों और अन्य कर्मचारियों को निर्देश दिया जाता है कि वे सतर्क रहें और रात में इधर-उधर जाने से बचें। इसके साथ ही वे तेंदुआ दिखने पर तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित करें।
पिछले महीने, बेंगलुरु दक्षिण क्षेत्र के कुछ हिस्सों और तुरहल्ली जंगल तथा इसके आसपास तेंदुए के चलते भय का माहौल था। वन अधिकारियों को उस समय संदेह था कि दो तेंदुए शहर के बन्नेरघट्टा आरक्षित वन से तुराहल्ली जंगल और आसपास के इलाकों में भटक गए हो सकते हैं, जो निकट ही स्थित है।
Suprime Court news: राम सेतु से जुड़ी जनहित याचिका पर सुनवाई फरवरी में
News uploaded from Noida