Site icon चेतना मंच

लोकसभा चुनाव में नकदी का बड़ा ‘खेला’, पकड़े गए 4 हजार करोड रुपये

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024 : भारतीय लोकतंत्र के 75 सालों  के इतिहास में इस बार के लोकसभा चुनाव 2024 में नकदी का बड़ा खेला चल रहा है। चुनाव के दौरान नकदी को जब्त करने के सारे रिकॉर्ड टुटा गए हैं। लोकसभा चुनाव के पहले चरण (19 अप्रैल) के मतदान से पहले ही देशभर में 4 हजार करोड रुपए से ज्यादा की नकदी को जब्त किया गया है।

चुनाव आयोग ने जारी किया आंकड़ा

भारतीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान देशभर में नकदी जब्तीकरण, शराब, ड्रग्स, सोना तथा अन्य सामान का आंकडा जारी किया है। अयोग द्वारा जारी आंकडे चौंकाने वाले हैं। आयोग ने 1 मार्च 2024 से 13 अप्रैल तक के आंकड़ें जारी किए हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों ने नकदी को जब्त करने के 75 सालों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक 1 मार्च 2024 से 13 अप्रैल 2024 देशभर के राज्यों में चेकिंग व छापे के दौरान 4 हजार 658.16 करोड रुपए की नकदी, शराब, ड्रग्स, सोना तथा अन्य सामान पकड़ा गया है।

Lok Sabha Election 2024

तामिलनाडु लिस्ट में टॉप ,दूसरी पर यूपी

लोकसभा चुनाव 2024 में काले धन, शराब, ड्रग्स, सोना व अन्य सामान पकड़े जाने के मामले में दक्षिण भारतीय राज्य लिस्ट में टॉप पर है। चुनावी प्रक्रिया के दौरान तामिलनाडु में 53 करोड से ज्यादा की नकदी, 4 कोरड से ज्यादा की अवैध शराब, 293 करोड रुपए की ड्राग्स, 78 करोड से ज्यादा का सोना, 31 करोड रुपए का सामान पकड़ा गया है। कुल मिलाकर 460 रुपए की नकदी, शराब, ड्रग्स, सोना पकड़ा गया है। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी काले धन, शराब ,ड्रग्स, सोना व अन्य  कीमती सामान का लालच देकर चुनाव को प्रभावित करने का बड़ा प्रयास किया गया है। उत्तर प्रदेश में 1 मार्च 2024 से लेकर 13 अप्रैल 2024 तक 24 करोड से ज्यादा की नकदी, 35 कोरड से ज्यादा की अवैध शराब, 53 करोड से ज्यादा की ड्राग्स, 20 करोड रुपए से अधिक का सोना तथा 11 करोड 48 लाख के करीब का सामान पकड़ा गया। उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 145 करोड रुपए से ज्यादा की नकदी, शराब ड्रग्स, सोना व अन्य कीमती सामान पकड़ा गया है। आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2024 में अब तक 395.39 करोड रुपए कैश , 489.31 करोड रूपये की शराब. 2068.85 करोड रुपये का ड्राग्स, 562.10 करोड रुपए का सोना तथा 1142.49 करोड रुपए का अन्य कीमती सामान व गिफ्ट पकड़ा गया है।

2019 में जब्त किया था 3 हजार करोड

चुनाव आयोग ने अपने रिपोर्ट में बताया कि 17वीं लोकसभा के लिए वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में 3 हजार 475 करोड रुपए जब्त किए गए थे।

असली भारत ने अपने कंधों पर उठाया है देश का पूरा जिम्मा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Exit mobile version