Loksabha News : संसद में बड़ी संख्या में विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्ष सरकार के खिलाफ हमलावर है। विपक्षी सांसदों ने संसद में परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। लेकिन मंगलवार को भी लोकसभा से विपक्ष के 49 सांसदों को निलंबित कर दिया गया।
Loksabha News
आज सुबह संसद के दोनों सदनों राज्यसभा व लोकसभा की कार्रवाई जैसे ही शुरू हुई। विपक्ष के सांसदों ने संसद में सुरक्षा में चूक के मुददे पर हंगामा शुरू कर दिया। लोकसभा में हंगामा कर रहे सांसदों को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने शांत होने के लिए कहा। ओम बिडला ने कहा कि संसद नियम से चलेगी। संसद में तख्ती लाना और लहराना मर्यादित आचरण नहीं है।
आज फिर 49 सांसद निलंबित
सांसदों के हंगामें के चलते लेाकसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ने आज फिर विपक्ष के 49 सांसदों को निलंबित कर दिया। आज निलंबित किए गए सांसदों में वी वेंथिलिंगम, गुरजीत सिंह औजला, सुप्रिया सुले, सप्तगिरि उलाका, अदूर प्रकाश, अब्दुल समद समदानी, मनीष तिवारी, प्रद्युत बार्दोलोई, गिरधारी यादव, गीता कोड़ा, फ्रांसिस्को सारदिन्हा, जगत रक्षम, एसआर पार्तिविवन, फारुख अब्दुला, ज्योत्सना महंत, ए गणेश मूर्ति, माला राय, वेलूसामी, ए चंदकुमार, शशि थरूर, कार्ति चिदबंरम, सुदीप बंदोपाध्याय, डिंपल यादव, हसनैन मसूदी, दानिश अली, खदीदुल रहमान, राजीव रंजन सिंह, डीएनवी सेंथिल कुमार, संतोष कुमार, दुआल चंद्र गोस्वामी, रवनीत बिट्टू, दिनेश यादव, के सुधाकरन, मोहम्मद सादिक, एमके विष्णु प्रसाद, पीपी मोहम्मद फैजल, साजदा अहमद, जसवीर सिंह गिल, महाबली सिंह, अमोल कोल्हे, सुशील कुमार रिंकू, सुनील कुमार सिंह, एचटी हसन, एम धनुष कुमार, प्रतिभा सिंह, थोल थोलमावलम, चंद्रेश्वर प्रसाद, आलोक कुमार सुमन, दिलेश्वर कामत के नाम शामिल हैं, जिन्हें निलंबित किया गया है।Loksabha News
हो जाएं तैयार 23 जनवरी से हर कोई कर सकेगा भगवान रामलला के दर्शन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।