Loksabha News : देश की संसद से इस समय बड़ी खबर आ रही है। कैश फॉर क्वेरी मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर लगाए गए आरोपों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने आज लोकसभा में अपनी रिपोर्ट पेश कर दी। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में टीएमसी सांसद की सदस्यता को रद्द करने की सिफारिश की है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इस मामले में गहरी चिंता जताते हुए सांसदों को लोकतंत्र की उच्च गरिमा बनाते हुए सदन में आधे घंटे की चर्चा की अनुमति दी है।
Loksabha News
आपको बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर भाजपा के सांसद निशिकांत दूबे ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने संसद में सवाल पूछने के लिए पैसे लिए हैं। इस मामले में संसद में बड़ा हंगामा हुआ था। जिसके बाद जांच के लिए कमेटी बनाई गई थी। इस कमेटी ने आज अपनी रिपोर्ट लोकसभा में सौंप दी है। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि महुआ माईत्राा पर गंभीर आरोप हैं। उनकी संसद सदस्यता को रद्द करने की सिफारिश की जाती है।
रिपोर्ट के बाद लोकसभा में इस मुद्दे पर नियम 3162ई के तहत आधे घंटे की चर्चा की लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अनुमति दी। इससे पहले स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि जिस मुद्दे पर हम चर्चा करने जा रहे हैं, वह बेहद पीड़ादायक है। सदन की गरिमा बनी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने प्रयास किया है कि किसी सदस्य को निलंबित ना करूं तथा कठोर कार्यवाही ना करूं, लेकिन सदन की मर्यादा बनाने के लिए कई बार कठोर निर्णय लेने पड़े।
उन्होंने चर्चा में शामिल हो रहे सांसदों से अपील की कि वह सदन की उच्च मर्यादा को बनाए रखने के लिए सही शब्दों का प्रयोग करें तथा सदन के प्रति जनता का विश्वास बना रहे ऐसा आचरण सदन में प्रस्तुत करें। खबर लिखे जाने तक इस मुद्दे पर सदन में चर्चा शुरू हो गई थी और सदन में विपक्ष के नेता अधीर रंजन बोल रहे थे।
ग्रेटर नोएडा पहुंचे सीएम योगी, बोले उपासना विधि धर्म नहीं
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।