Site icon चेतना मंच

बड़ी खबर : रक्षा बंधन पर मोदी सरकार का गिफ्ट, 200 रुपये सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर

LPG Cylinder Price

LPG Cylinder Price

LPG Cylinder Price / नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार ने महंगाई झेल रही जनता को तोहफा दिया है। जानकारी के मुताबिक सामने आ रहा है कि सरकार ने घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती करने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

LPG Cylinder Price Latest

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि मोदी केबिनेट ने मंगलवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी और सब्सिडी की अवधि को एक साल के लिए और बढ़ा दिया है। उन्होंने बताया कि इस फैसले से 2023.24 में सरकार पर 7.680 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इस फैसले से पीएम उज्जवला योजना के 9.60 करोड लाभार्थियों को फायदा होगा। सब्सिडी का पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जाएगा।

सभी के लिए 200 सस्ता हुआ सिलेंडर

जनता महंगाई को एक बड़ा मुद्दा मानती है। इसी बीच 2023 और 2024 के चुनाव आने वाले हैं। नरेंद्र मोदी सरकार जनता को महंगाई से राहत देने का लगातार प्रयास कर रही है। अब खबर सामने आ रही है घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कटौती कर दी है। सिलेंडर की कीमतों में सभी उपभोक्ताओं को 200 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसका ऐलान किया है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया ऐलान

खबर सामने आ रही है कि उज्ज्वला योजना के तहत ही गैस सिलेंडर पर अलग से 200 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। यह रुपये 200 की सब्सिडी सभी उपभोक्ताओं को मिलेगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओनम और रक्षाबंधन के पर्व पर 200 रुपये सिलेंडर के दामों में कटौती कर दी गई है। यह सभी लोगों के लिए है। यह सभी बहनों के लिए एक बड़ा उपहार है। पीएम मोदी ने सभी बहनों को बड़ा उपहार दिया है। उज्ज्वला योजना के तहत पहले से 200 की सब्सिडी थी जबकि 200 रुपये की सब्सिडी आज से और मिलेगी यानी अब उज्ज्वला योजना के तहत 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। 2023 के राज्यों के चुनाव और 2024 के चुनाव से पहले यह सरकार और भारतीय जनता पार्टी का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। एक सर्वे में जनता ने महंगाई को प्रमुख मुद्दे के तौर पर माना था। अब सरकार इसकी काट के तौर पर कदम उठा रही है।

राज्यों के चुनाव पर पड़ेगा असर

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सिलेंडर की महंगाई को एक प्रमुख मुद्दा बनाया था जिससे भाजपा को काफी नुकसान हुआ था। मध्य प्रदेश और राजस्थान के चुनाव से पहले केंद्र सरकार सिलेंडर की महंगाई को काम करते हुए जनता को एक राहत देना चाहती है ताकि इसका लाभ चुनाव में हो सके। 2024 के चुनावो को देखते हुए यह फैसला अहम माना जा रहा है। LPG Cylinder Price

Noida News : नोएडा में समाजवादी पार्टी ने बदली महिला अध्यक्ष, शालिनी खारी को सौंपी कमान

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version