Site icon चेतना मंच

मध्य प्रदेश में गिरी मंदिर के पास की दीवार, 9 बच्चों की मौत

Madhya Pradesh

Madhya Pradesh

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहपुर के हरदौल के मंदिर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई है, वहीं 4 बच्चे घायल हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक दीवार करीब 50 साल पुरानी थी।इस हादसे में मरने वालों की उम्र 9 से 19 के बीच बताई जा रही है।

 मध्य प्रदेश में हुआ बड़ा हादसा

यहां सावन के महीने में शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा था। इसी दौरान मंदिर परिसर के बगल में खड़ी दीवार गिर गई। ये घटना रहली विधानसभा के सानौधा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि शाहपुर के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन हो रहा था।

शिवलिंग बना रहे थे बच्चे, तभी हुआ हादसा

आपको बता दें कि सुबह करीब 10 बजे पार्थिव शिवलिंग निर्माण का कार्यक्रम चल रहा था। रविवार की छुट्टी होने के चलते शिवलिंग बनाने के लिए बच्चे भी पहुंचे थे। जिस जगह बच्चे बैठकर शिवलिंग बना रहे थे, वहीं मंदिर परिसर के बगल वाली दीवार गिर गई। जिसमे कुछ बच्चे दब गए। जेसीबी से मलबा हटाकर शव और घायल बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है। खबरों की मानें तो दीवार करीब 50 साल पुरानी बताई जा रही है। इस हादसे की जानकारी लगने पर रहली विधानसभा से विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव भी शाहपुर पहुंचे। साथ ही मौके पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी पहुंचे।

इस मामले में जानकारी देते हुए कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि बच्चे कार्यक्रम स्थल पर बने टेंट में खेल रह थे। तभी अचानक मंदिर परिसर के बगल की दीवार गिरी, जिसमें दो बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन कुछ और बच्चों ने रास्ते में दम तोड़ा, तो कुछ ने अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ दिया। कुल 9 बच्चों की मौत हो गई। Madhya Pradesh

वक्फ बोर्ड पर चल सकता है ‘चाबुक’, संसद में बिल लाएगी मोदी सरकार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version