Site icon चेतना मंच

Maharastra News: महाराष्ट्र सरकार ने कोबाड गांधी के संस्मरण के मराठी अनुवाद को दिया पुरस्कार वापस लिया

Maharastra News:

Maharastra News:

Maharastra News: मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने कथित माओवादी विचारक कोबाड गांधी के संस्मरण के मराठी अनुवाद को दिया गया पुरस्कार वापस ले लिया।

Maharastra News:

सरकार के मराठी भाषा विभाग ने कोबाड गांधी की “फ्रैक्चर्ड फ्रीडम: ए प्रिजन मेमॉयर” के अनुवाद के लिए अनघा लेले को स्वर्गीय यशवंतराव चव्हाण साहित्य पुरस्कार 2021 देने की छह दिसंबर को घोषणा की थी।

यह फैसला गांधी के कथित माओवादी संबंध होने के कारण सोशल मीडिया पर पुरस्कार देने के फैसले की आलोचना के मद्देनजर आया है।

सोमवार को जारी एक सरकारी संकल्प (आदेश) में कहा गया है कि चयन समिति के निर्णय को “प्रशासनिक कारणों” से उलट दिया गया, और पुरस्कार (जिसमें एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार शामिल था) को वापस ले लिया गया है।

आदेश में आगे कहा गया है कि समिति को भी खत्म कर दिया गया है।

G-7: जी7 देशों ने भारत की जी20 अध्यक्षता का किया समर्थन

Exit mobile version