Site icon चेतना मंच

Maharashtra News : 14 साल के प्रणव ने 4 दिन में माँ के लिए खोद डाला कुआँ…

Maharashtra News

अक्सर एक माँ को अपने बच्चे के लिए मुश्किल से मुश्किल काम को पूर्ण करते देखा जाता है और माँ के असीम प्रेम की मिसालें दी जाती हैं लेकिन महाराष्ट्र (Maharashtra News) के पालघर में इसका विपरीत वाकया देखने को मिला। एक चौदह साल के बच्चे ने बिना दिन- रात देखे अपने घर के अंदर ही एक गहरा कुआँ खोद डाला। इसके पीछे वजह यह थी कि उसकी माँ को आधा किलोमीटर दूर से पानी भर कर लाना पड़ता था।

Maharashtra News

ये प्रेरणादायी कहानी है महाराष्ट्र (Maharashtra News) के पालघर में केल्वे धावांगे पाड़ा तालुका के 14 वर्ष के लड़के प्रणव सालकर की जिसने महज चार दिन में ही घर के आँगन में 15 फीट गहरा कुआँ खोद कर मीठा पानी निकाल दिया है। प्रणव की माँ दर्शना मजदूरी करती हैं। वे हर रोज़ घर के काम निपटाने के बाद अपनी मजदूरी पर जाती हैं और वापस लौटने पर घर के लिए आधा किलोमीटर दूर जाकर पानी भरती हैं। उनके बेटे प्रणव से अपनी माँ की यह परेशानी देखी नहीं गयी और उसने इस छोटी सी उम्र में असम्भव लगने वाले काम को कर डाला। अब गाँव या शहर में जो भी इस खबर के बारे में सुन रहा है या पढ़ रहा है उसके मुँह से सिर्फ एक ही बात निकल रही है, ” Well Done प्रणव… ”

आठवीँ कक्षा का छात्र है प्रणव

आज पालघर (Maharashtra News) में जिस प्रणव के काम की सराहना हो रही है वो कोई बहुत अनुभवी और उम्रदार व्यक्ति नहीं बल्कि कक्षा आठ में पढ़ने वाला एक साधारण लड़का है। लेकिन हाँ उसने असाधारण सा काम करके लोगों को जरुर दिखाया है। प्रणव ने खेती में प्रयोग किये जाने वाले औजारों का प्रयोग करते हुए 15 फीट गहरा कुआँ खोदा और इस दौरान निकलने वाले बड़े बड़े पत्थरों को हटाने में उसने अपने पिता की मदद ली। प्रणव के पिता रमेश बागवानी का काम करते हैं।

मस्ती करने की उम्र में कायम की मिसाल

महाराष्ट्र के इस बच्चे से मात्र उसका परिवार ही नहीं बल्कि मुंबई पुलिस भी काफी ख़ुश है। एसपी बालासाहेब पाटील ने प्रणव के घर पर पहुंच कर उसे एवं उसके परिवार को बधाई दी और कहा कि प्रणव प्रतिभाशाली है और वह लोगों की बेहतरी के बारे में इतनी छोटी उम्र से ही सोच रहा है यह बात काबिले तारीफ है।

Rajasthan News : धौलपुर में महिला और एक साल की बेटी की गोली मारकर हत्या

Exit mobile version