Site icon चेतना मंच

मुंबई में रईसजादे की गुंडई, पुलिसवाले को बोनट पर टांग कार दौड़ता रहा शख्स

Maharashtra News

Maharashtra News

Maharashtra News : मुंबई : महाराष्ट्र की माया नगरी मुंबई से गुंडागर्दी की हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां एक कार चालक सरेआम ट्रैफिक पुलिसवाले को कार के बोनट पर डालकर करीब 20 किलोमीटर तक घसीटता ले गया। वह चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन उसने गाड़ी रोकने की बजाए उसकी स्पीड और तेज कर दी। गनीमत रही कि इस घटना में कांस्टेबल की जान नहीं गई। ना ही कोई गंभीर चोट आई है।

Maharashtra News

दरअसल, यह घटना शनिवार की बताई जा रही है। जहां पुलिस कांस्टेबल नवी मुंबई के सिद्धेश्वर माली सिग्नल पर ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान आरोपी युवक आदित्य बेमडे कार चलाते हुए आया और सिग्नल तोड़ने लगा, तभी वहां पर तैनात पुलिसकर्मी ने उसे रोकना चाहा। लेकिन उसने रुकने की जगह कांस्टेबल को टक्कर मार दी। जिससे सिपाही कार के बोनट पर जा गिरा।

आरोपी ने पुलिसवाले को बोनट पर गिराने के बाद भी कार नहीं रोकी। वह चिल्लाता रहा, लेकिन उस कोई असर नहीं पड़ा। इतना ही नहीं कांस्टेबल को वह बोनट पर टांगते हुए करीब 20 से 25 मिनट आसपास घुमाता रहा। आसपास के लोग और अन्य पुलिसवालों को रोकने बाद भी वह आगे बढ़ गया। लेकिन उसकी यह शर्मनाक घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।

इस चौंकाने वाली घटना के बाद संबंधित पुलिस एक्शन में आई और एक टीम को मौके पर भेजा गया। मामले की जानकारी देते हुए वाशी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर शशिकांत चांदेकर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उसकी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार वह नशे में धुत्त था और साथ में गांजे का सेवन भी कर रहा था। आरोपी ड्राइवर के ऊपर हत्या का प्रयास और नारकोटिक्स की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Atiq Asharaf Murder : राज दफन करने के लिए पुलिस कर सकती है ये काम

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version