Site icon चेतना मंच

Maharashtra News : ठाणे में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, एक अन्य घायल

Goa News: Speeding car collides with parked vehicles in Goa, driver dies

Goa News: Speeding car collides with parked vehicles in Goa, driver dies

Maharashtra News : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।स्थानीय नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि बुधवार तड़के करीब पौने तीन बजे ठाणे शहर के घोड़बंदर रोड के मनपाड़ा इलाके में एक चालक के वाहन पर से नियंत्रण खो देने के बाद कार बिजली के एक खंभे से टकरा गई।

Maharashtra News :

 

उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस, आरडीएमसी का एक दल और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे तथा कार सवार लोगों को वाहन से बाहर निकाला। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्कों ने मुलुंड निवासी पदम मेनगानी (25) को मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि दूसरे व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Gorakhpur: ट्रांसपोर्ट नगर से देवरिया बाईपास तक 6 लेन फ्लाईओवर निर्माण शुरू, 3 वर्षों में होगा पूरा

उल्हासनगर मध्य थाने के एक अधिकारी ने कहा कि एक अन्य हादसे में उल्हासनगर में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से अफसर शेख की मौत हो गई। हादसे के बाद कार एक पेड़ से जा टकराई थी। अधिकारी ने बताया कि कार में सवार लोग नशे में थे। कुछ लोगों ने उनका पीछा किया और चालक को पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल भेजा गया है। अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और मोटर वाहन अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

UP News: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत

Exit mobile version