Nagarkurnool Tunnel Collapse : तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक निर्माणाधीन टनल का हिस्सा धंसने से छह मजदूर मलबे में फंस गए। हादसा श्रीशैलम लेफ्ट बैंक नहर (SLBC) के निर्माण स्थल पर हुआ, जहां नहर की छत का एक हिस्सा ढह गया। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और यह स्पष्ट करने की कोशिश की जा रही है कि कितने मजदूर मलबे में फंसे हैं। खबरों की मानें तो छह से आठ मजदूर मलवे में फंसे हुए हैं।
CM रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
सीएम रेवंत रेड्डी ने इस हादसे के बाद संबंधित अधिकारियों को राहत कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही राज्य के सिंचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी और अन्य अधिकारी विशेष हेलिकॉप्टर से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में यह भी बताया गया कि इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं और राहत कार्य जारी है।
किशन रेड्डी ने हादसे पर जताई चिंता
केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी हादसे पर चिंता जताई है और अधिकारियों से घायलों को तत्काल उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के लिए भी कहा है ताकि फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।
इंफ्लुएंसर्स ध्यान दें! अगर अब सोशल मीडिया पर परोसा फूहड़ कंटेंट तो…
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।