Site icon चेतना मंच

Manipur Violence : मणिपुर में हालात को काबू में करने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठा रहा केंद्र : पवार

Manipur Violence

Center not taking effective steps to control the situation in Manipur: Pawar

पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने मणिपुर की स्थिति पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हालांकि यह भाजपा शासित राज्य है, लेकिन केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार वहां जारी हिंसा को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ रही है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार को उन राज्यों में घटनाक्रमों को अधिक गंभीरता से लेना चाहिए, जिनकी सीमाएं पाकिस्तान या चीन से मिलती हैं।

Manipur Violence

मैट्रिमोनियल साइट पर जाते समय रहे बेहद सावधान, नाइजीरिया के ठग लगा रहे सेंध Noida News

दो जातीय समूहों के बीच चल रहा संघर्ष

पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार ने कहा कि दो जातीय समूहों के बीच संघर्ष चल रहा है। वे एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं और घर जलाये जा रहे हैं। राज्य में भाजपा का शासन है, लेकिन केंद्र सरकार प्रभावी कदम नहीं उठा रही है। केंद्र को उन राज्यों पर अधिक ध्यान देना चाहिए, जिनकी सीमाएं पाकिस्तान या चीन से मिलती हैं।

Manipur Violence

Political News : शाह ने राहुल गांधी को विपक्ष के नेता के रूप में स्वीकार किया : जदयू

मणिपुर हिंसा पर नहीं होनी चाहिए राजनीति

शरद पवार ने कहा कि ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, इसलिए इस पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति पर चर्चा के लिए केंद्र सरकार द्वारा बुलायी गयी बैठक में विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#manipurviolence #sharadpawar

Exit mobile version