Site icon चेतना मंच

Manish Sisodia : दिल्ली की अदालत मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर शनिवार को करेगी सुनवाई

Manish Sisodia

Manish Sisodia

Manish Sisodia /नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर शनिवार को सुनवाई कर सकती है जब उन्हें पांच दिन की सीबीआई हिरासत खत्म होने पर न्यायाधीश के सामने पेश किया जाएगा।

Manish Sisodia

सिसोदिया को कथित आबकारी घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। उनके वकील ऋषिकेश ने बताया कि विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल की अदालत में यह आवेदन दिया गया है जिन्होंने शनिवार के लिए सुनवाई तय की है।

Advertising
Ads by Digiday

सीबीआई ने अब रद्द की जा चुकी साल 2021-22 की आबकारी नीति बनाने एवं उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में रविवार शाम को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। सीबीआई के अनुसार, गिरफ्तार करने से पहले उनसे आठ घंटे तक पूछताछ की गयी थी, लेकिन उनके जवाब कथित रूप से संतोषजनक नहीं पाये गये थे।

अदालत ने 27 फरवरी को सिसोदिया को सीबीआई हिरासत में भेज दिया था ताकि जांच एजेंसी उपयुक्त एवं निष्पक्ष जांच के लिए ‘‘उनके सामने रखे जाने वाले सवालों का ‘वास्तविक एवं वैध’ उत्तर प्राप्त कर सके।

न्यायाधीश ने कहा था कि आरोपी पहले दो बार जांच में शामिल हुए लेकिन यह देखा गया कि उनसे जो सवाल किये गये, उन्होंने उसके संतोषजनक जवाब नहीं दिये।

अदालत ने कहा था कि अबतक की जांच के दौरान जो अभियोजन योग्य साक्ष्य कथित रूप से सामने आये हैं, उनके बारे में आरोपी वैध ढंग से सफाई देने में नाकाम रहे।

न्यायाधीश ने कहा कि यह सच है कि ऐसी आशा नहीं की जा सकती है कि वह कुछ ऐसा बयान देंगे जिससे वह फंस जायें लेकिन न्याय एवं निष्पक्ष जांच के हित में यह जरूरी है कि उनसे जांच अधिकारी जो सवाल कर रहे हैं, उनका वह कुछ वैध जवाब दें।

Greater Noida : प्रोपर्टी डीलर पर जानलेवा हमले के आरोप में नागर व कसाना गिरफ़्तार

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version