Site icon चेतना मंच

Manish Sisodia : अब क्या होगा आम आदमी पार्टी का ?

Manish Sisodia

Manish Sisodia: नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी घोटाला के मामले में सीबीआई ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद अब बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है कि अब आम आदमी पार्टी का क्या होगा ? दिल्ली की जनता उनकी इस गिरफ्तारी को स्वीकार करेगी या नहीं ?

Manish Sisodia

सब जानते हैं कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री अरविंद सिसोदिया, सीएम अरविंद केजरीवाल के बेहद ही नजदीकी और खास आदमी हैं। सिसोदिया उस वक्त से अरविंद केजरीवाल के साथ है, जब आम आदमी पार्टी का गठन भी नहीं हुआ था और अरविंद व अन्ना हजारे दिल्ली में बड़ा आंदोलन किया था। ​अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के कुशल नेतृत्व में ही दिल्ली के नगर निगम पर आम आदमी पार्टी का कब्जा हो सका है।

Advertising
Ads by Digiday

राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार अरंविद केजरीवाल पर दबाव बनाने के जांच एजेंसी का सहारा ले रही है। चूंकि केंद्र सरकार चाहती है कि दिल्ली की सत्ता पर भी उसका राज हो। सिसोदिया की गिरफ्तारी का यह भी मतलब निकाला जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी अरविंद केजरीवाल के लिए बड़ी आफत का संकेेत हो सकते हैं।

दिल्ली में पहले कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने में आम आदमी पार्टी ने अहम भूमिका निभाई है। अब नगर निगम के चुनाव संपन्न हुए तो आम आदमी पार्टी ने ही भाजपा को एमसीडी की कुर्सी से नीचे धकेला है। नगर निगम चुनाव में जिस तरह से दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को पसंद किया, उसके बाद यह कहने में संकोच नहीं किया जा सकता कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को बेहद ही पसंद और प्यार करती है।

यूं तो अरविंद सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर कई सवाल खड़े होते हैं, लेकिन उन सब में एक सवाल दिल्लीवासियों के दिमाग में जरुर कौंधेगा, वह यह कि अब आम आदमी पार्टी का क्या होगा ? आपको बता दें कि विपक्षी पार्टी भाजपा व केंद्र सरकार का अरविंद केजरीवाल से 36 का आंकडा है। केंद्र सरकार किसी न किसी बहाने से दिल्ली की आप सरकार पर दबाव बनाए रखना चाहती है, लेकिन मनीष सिसोदिया इन दबावों को कम करने के लिए जाहिर जवाब पुरुष के रुप में हमेशा आगे रहे हैं।

दिल्ली वासियों के हित को लेकर मनीष सिसोदिया हमेशा आगे रहे हैं, वह सत्ता में सहयोग करने के साथ साथ संगठन में भी अहम भूमिका निभाते हैं। अब ऐसे में उनकी गिरफ्तारी के बाद सत्ता में सत्ता और संगठन में उनका सहयोग जरुर अखरेगा और इसका विपरित असर कहीं न कहीं जरुर दिखाई देगा। सवाल यह भी है कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की जनता की कितनी सिंपैथी आम आदमी पार्टी को मिलेगी ?

आपको बता दें कि रविवार की सुबह मनीष सिसोदिया ने कहा था कि जब मैंने एक पत्रकार के रूप में अपनी नौकरी छोड़ी थी, तब मेरी पत्नी ने मेरा साथ दिया। आज भी, मेरा परिवार मेरे साथ खड़ा है। अगर मुझे गिरफ्तार किया जाता है तो मेरे कार्यकर्ता मेरे परिवार की देखभाल करेंगे। उन्होंने कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे। मेरे साथ लाखों बच्चों का प्यार है और करोड़ों देशवासी मेरे साथ हैं। यदि मुझे कुछ महीनों के लिए जेल भी जाना पड़ा तो मुझे परवाह नहीं है। हम भगत सिंह के अनुयायी हैं। भगत सिंह देश के लिए शहीद हुए थे। यदि मुझे इस तरह के झूठे आरोपों को लेकर जेल जाना पड़ा तो यह छोटी चीज होगी। सिसोदिया राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सीबीआई कार्यालय पहुंचे थे।

Excise Policy Scam: CBI का बड़ा एक्शन, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गिरफ्तार

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version