Site icon चेतना मंच

PM पर मनमोहन सिंह का निशाना, बोले- बिन बुलाए बिरयानी खाने पहुंचने से नहीं सुधरते रिश्‍ते

manmohan singh

manmohan singh

नई दिल्‍ली. पंजाब चुनाव (Punjab Election) से पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan singh) ने गुरुवार को बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा. उन्‍होंने एक वीडियो जारी करके पीएम मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि राजनेताओं को गले लगाकर संबंध बेहतर नहीं बनाए जाते. ऐसा बिना बुलाए बिरयानी खाने के लिए पहुंच जाने पर भी नहीं होता. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी का राष्‍ट्रवाद अंग्रेजों की फूट डालो और शासन करो की नीति पर आधारित है. अब संवैधानिक संस्‍थाएं कमजोर हो रही हैं.

डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan singh) ने पंजाब के संबंध में कहा, ‘लोग कांग्रेस के अच्‍छे कामों को याद कर रहे हैं. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले पर बीजेपी ने पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी और पंजाब की जनता का असम्‍मान करने की कोशिश की. इस समय अमीर लोग और अमीर हो रहे हैं. गरीब लोग और गरीब होते जा रहे हैं.’

Advertising
Ads by Digiday

 

मनमोहन सिंह ने कहा, ‘बीजेपी नीत सरकार के पास आर्थिक नीतियों के संबंध में कोई समझ नहीं है. यह मुद्दे सिर्फ देश तक ही सीमित नहीं हैं. यह सरकार विदेश नीतियों पर भी विफल साबित हुई है. चीन हमारी सीमाओं पर बैठा है. इस मुद्दे को दबाने की कोशिश की जा रही है.’

UP Wedding Tragedy: कुशीनगर में शादी हादसे में कुएं में गिरने से 13 लोगों की मौत

उन्‍होंने यह भी कहा कि, ‘मैं मानता हूं कि प्रधानमंत्री के पद का एक खास महत्व होता है. इतिहास पर दोष लगाकर अपने गुनाह कम नहीं हो सकते. प्रधानमंत्री के तौर पर काम कर मैंने ज्यादा बोलने की जगह काम को तरजीह दी. हमने सियासी लाभ के लिए देश को नहीं बांटा.’

मनमोहन सिंह ने कहा कि कोरोना के दौरान केंद्र सरकार की खराब नीतियों की वजह से लोग इस समय आर्थिकता, बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई से परेशान हैं. 7.5 साल सरकार चलाने के बाद वे अपनी गलती मानने और सुधार करने को तैयार नहीं है. सरकार देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराती है.

Exit mobile version