Wednesday, 24 April 2024

Maharishi Charak Shapath: मेडिकल छात्रों ने ली महर्षि चरक शपथ, तमिलनाडु सरकार ने डीन को हटाया

Maharishi Charak Shapath: राजकीय मदुरै मेडिकल कॉलेज (Government Madurai Medical College) के MBBS प्रथम वर्ष के छात्रों ने दीक्षा सत्रारंभ…

Maharishi Charak Shapath: मेडिकल छात्रों ने ली महर्षि चरक शपथ, तमिलनाडु सरकार ने डीन को हटाया

Maharishi Charak Shapath: राजकीय मदुरै मेडिकल कॉलेज (Government Madurai Medical College) के MBBS प्रथम वर्ष के छात्रों ने दीक्षा सत्रारंभ समारोह यानी प्रोग्राम इंडक्शन ओरिएंटेशन सेरेमनी (Program Induction Orientation Ceremony) के दौरान हिप्पोक्रेटिक शपथ (Hippocratic Oath) के बजाय ‘महर्षि चरक शपथ’ (Maharishi Charak Shapath) ली।

यह पहली बार है जब देश में मेडिकल छात्रों ने हिप्पोक्रेटिक ओथ (Hippocratic Oath) की जगह महर्षि चरक शपथ ली हो। लेकिन इस बदलाव पर बवाल हो गया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद तमिलनाडु सरकार (Government of Tamil Nadu) ने अप्रत्यक्ष तौर पर नाराजगी जाहिर की है।

तमिलनाडु सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कॉलेज के डीन को पद से हटा (College Dean removed from post) दिया है।

तमिलनाडु सरकार ने महर्षि चरक शपथ दिलाने के मामले के बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज, मदुरै के डीन को स्थानांतरित करते हुए प्रतीक्षा सूची में रखा है। हालांकि, इस कार्यक्रम में तमिलनाडु सरकार के वित्त मंत्री पलानीवेल थियागा राजन और राजस्व मंत्री मूर्ति मौजूद थे।

मदुरै मेडिकल कॉलेज (Madurai Medical College) के प्रथम वर्ष के छात्रों का शपथ समारोह में हिप्पोक्रेटिक ओथ के बजाय संशोधित ‘महर्षि चरक शपथ‘ (Maharishi Charak Shapath) दिलाने पर तमिलनाडु सरकार ने डीन डॉ रथिनवेल को पद से हटा दिया (Dr Rathinwell removed from Dean Post) है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

डॉ रथिनवेल ने दावा किया कि शपथ तैयार करने वाले छात्र संघ (Students Union) के सचिव ने गलती से हिप्पोक्रेटिक ओथ के बजाय महर्षि चरक शरथ को डाउनलोड कर लिया था इसलिए ये गफलत हुई।

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने की थी ‘Maharishi Charak Shapath’ की सिफारिश

हाल ही में स्वास्थ्य शिक्षा ढांचे में नए बदलाव के अनुसार राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (National Medical Commission) ने मेडिकल छात्रों की ओर से ली जाने वाली हिप्पोक्रेटिक ओथ को “महर्षि चरक शपथ” से बदलने की सिफारिश की गई थी।

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की ओर से जारी नए दिशानिर्देशों में कहा गया कि देश में चिकित्सा शिक्षा पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रोग्राम इंडक्शन ओरिएंटेशन सेरेमनी के दौरान दिलाई जाने वाली हिप्पोक्रेटिक ओथ की जगह संशोधित महर्षि चरक शपथ दिलाई जाए।

>> यह भी पढ़े:-  जब अजान होता है तब मंदिर प्रशासन बंद कर देता है लाउडस्पीकर, मस्जिद प्रशासन भी करती है मंदिर में हो रहे भजन-कीर्तन का सम्मान

Related Post