Site icon चेतना मंच

Meghalaya Political : मेघालय में सरकार बनाने के लिए एनपीपी का भाजपा से समर्थन मांगना विरोधाभास : कांग्रेस

Meghalaya Political

NPP seeking BJP's support to form government in Meghalaya is a contradiction: Congress

शिलांग। मेघालय में नई सरकार बनाने के लिए नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अपनी पूर्व सहयोगी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से समर्थन मांगने को कांग्रेस ने विरोधाभास करार दिया है। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व कोनराड के संगम की अगुवाई वाली सरकार को देश की ‘सर्वाधिक भ्रष्ट’ सरकारों में से एक बता चुका है।

Meghalaya Political

माइलियम विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस विधायक रोनी वी लिंगदोह ने कहा कि विपक्ष हार के बावजूद समान विचारधारा वाले दलों के साथ काम करना जारी रखेगा। लिंगदोह ने कहा कि यहां एक विरोधाभास है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं कि एनपीपी नीत सरकार सर्वाधिक भ्रष्ट सरकार है। वे उसी पार्टी के साथ कैसे काम कर सकते हैं?

Advertising
Ads by Digiday

Cyber Crime : धोनी, शिल्पा शेट्टी और अभिषेक बच्चन हुए साइबर फ्रॉड के शिकार

उत्तरी त्रिपुरा निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने 16 फरवरी को कहा था कि भाजपा ने मेघालय में चुनाव से पहले एनपीपी से अपना गठबंधन तोड़ दिया, ताकि वह सभी सीट पर चुनाव लड़ने के साथ और ताकतवर बनकर उभरे। एनपीपी बृहस्पतिवार को घोषित चुनाव नतीजों में राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी। उसने 27 फरवरी को हुए चुनाव में 59 में से 26 सीट पर जीत हासिल की। 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा में किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए जरूरी 31 सीट नहीं मिल सकी है। इस बीच, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि संगमा ने नयी सरकार के गठन के लिए शाह से समर्थन मांगा है।

Meghalaya Political

Rajasthan : राजस्थान की राजनीति के लिए बेहद खास होने वाला है 4 मार्च का दिन, जानें क्यों ?

संगमा सरकार में एनपीपी की सहयोगी रही यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) 11 सीट के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, जबकि वर्ष 2018 के चुनाव में उसे केवल छह सीट हासिल हुई थी। कांग्रेस और ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस ने पांच-पांच सीट हासिल की है, जबकि भाजपा को दो सीट से संतोष करना पड़ा है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version