Budget 2025 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज (1 फरवरी) संसद के संयुक्त सदन में देश का आम बजट पेश कर रही हैं। इसमें निर्मला सीतारमण ने कई खास ऐलान किए हैं। आम लोगों से लेकर कॉर्पोरेट दुनिया तक बजट 2025 से जुड़ी पल-पल की खबर रख रहे हैं और सबको इस बजट का ब्रेसब्री से इंतजार है। इसी बीच सरकार की ओर से मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल अब 12 लाख तक की सालाना कमाई करने वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा। इस घोषणा के बाद मिडिल क्लास की मौज आ गई है। चलिए जानते हैं कि अब तक बजट में क्या-क्या सस्ता हुआ है?
बजट में क्या हुआ सस्ता?
जीवन रक्षक दवाएं
मेडिकल उपकरण
EV और मोबाइल बेट्री
LED व LCD टीवी
समुद्री उत्पात
चमेड़ से बने सामान व कपड़े
बुनकरों के बनाए कपड़े
फ्रोजन फिश पेस्ट
टैक्स सिस्टम को ऐसे समझें
0-4 लाख- NIL
4-8 लाख- 5%
8-12 लाख- 10%
12-16 लाख- 15%
16-20 लाख- 20%
20-24 लाख- 25%
24 लाख से ऊपर पर 30% टैक्स
अगले हफ्ते नया टैक्स बिल, बीमा में 100% FDI
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।