Thursday, 25 April 2024

Migratory birds: विभिन्न देशों के प्रवासी पक्षियों ने पंजाब के हरीके वेटलैंड में दी दस्तक

Migratory birds: विभिन्न देशों से प्रवासी पक्षियों ने पंजाब की हरीके आर्द्रभूमि (वेटलैंड) पर पहुंचना शुरू कर दिया है और…

Migratory birds: विभिन्न देशों के प्रवासी पक्षियों ने पंजाब के हरीके वेटलैंड में दी दस्तक

Migratory birds: विभिन्न देशों से प्रवासी पक्षियों ने पंजाब की हरीके आर्द्रभूमि (वेटलैंड) पर पहुंचना शुरू कर दिया है और अभी तक करीब 40,000 पक्षी उत्तरी भारत के सबसे बड़े वेटलैंड में दस्तक दे चुके हैं।

Migratory birds

साइबेरिया, मंगोलिया, कजाखस्तान, उज्बेकिस्तान, रूस और दुनियाभर के अन्य देशों से 90 से अधिक प्रजातियों के 90,000 से अधिक प्रवासी पक्षी हर साल तब हरीके वेटलैंड पहुंचते हैं जब सर्दियों में उनके मूल स्थानों पर जल स्रोत जम जाते हैं।

तरन तारन, फिरोजपुर और कपूरथला जिलों में 86 वर्ग किलोमीटर से अधिक इलाके में फैला हरीके वेटलैंड सर्दियों के दौरान दुर्लभ प्रजाति के प्रवासी जलीय पक्षियों का घर है।

यह वेटलैंड सतलुज और ब्यास नदियों के संगम पर स्थित है।

पंजाब वन्यजीवन संरक्षण विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, करीब 40,000 प्रवासी पक्षी अभी तक हरीके वेटलैंड पहुंच चुके हैं जिसे ‘हरी के पट्टन’’ के नाम से भी जाना जाता है।

उन्होंने बताया कि आगामी हफ्तों में प्रवासी पक्षियों की संख्या बढ़ सकती है।

Hero Harley Bike: दो साल में भारत में दौड़ती दिखेगी ‘हीरो-हार्ले’ बाइक

UP News : मध्य और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को ऑटो उद्योग का हब बनाएं : योगी

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post