Site icon चेतना मंच

Milk Price : दूध रोटी से बात करने, इलेक्ट्रानिक आयटम को भोजन बनाने का वक्त !

Milk Price 2023

Milk Price 2023

Milk Price: नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट 2023 पेश करने के बाद देश की जानी मानी दूध कंपनी अमूल ने देश की जनता को एक बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने पीएम मोदी के ग्रह राज्य गुजरात को छोड़कर पूरे देश में अमूल दूध के दामों में फिर से दो रुपये की वृद्धि कर दी है। जिस तरह से दूध और आटे के दामों में निरंतर वृद्धि की जा रही है, उसके बाद अब लोगों ने यही कहना शुरू कर दिया है कि दूध रोटी से बात करो और इलेक्ट्रानिक व अन्य वस्तुओं को अपना भोजन बनाओ। आपको बता दें कि बजट में दूध और आटे के दाम कम करने के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है।

Milk Price 2023

शुक्रवार को गुजरात के आणंद से जारी खबर के मुताबिक अमूल ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों की बिक्री करने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) ने गुजरात को छोड़कर बाकी सभी बाजारों में दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं।

संघ के प्रबंध निदेशक जयेन महेता ने यह साफ किया कि दूध के दामों में बढ़ोतरी गुजरात में लागू नहीं होगी। नई दरें मुंबई, कोलकाता और दिल्ली समेत अन्य बाजारों के लिए हैं। जीसीएमएमएफ ने एक बयान में कहा कि नई कीमतें शुक्रवार सुबह से प्रभावी होंगी।

आपको बता दें कि करीब एक माह पूर्व भी अमूल ने दूध के दामों में वृद्धि की थी। हालांकि वर्ष 2023 में हुई दूध के दामों में यह पहली वृद्धि है। खास बात यह है कि गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ ने केवल गुजरात राज्य की जनता पर रहम किया है, देश के बाकि हिस्सों में ही दूध के दामों में दो रुपये की वृद्धि की गई है।

उधर, यदि आटे की बात करें तो आटे के दामों में भी लगातार वृद्धि होती जा रही है। दिल्ली क्षेत्र की बात करें तो यहां पर पिछले एक साल में आटे के दाम 20 रुपये से प्रति किलो की दर से इजाफा हुआ है। वर्ष 2022 में आटे की दर 25 रुपये प्रति किलो थी, जो अब 45 रुपये प्रति किलो हो गई है।

याजदान बिल्डर ने भारतीय क्रिकेटर से की ठगी, अवैध अपार्टमेंट के दो फ्लैट बेचें, केस दर्ज

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version