Site icon चेतना मंच

Raipur News : मंत्री और विधायक में जमकर तू—तू, मैं—मैं

Raipur News :

Raipur News :

Raipur News :

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र हंगामे की भेंट तब चढ़ गया जब मंत्री और विधायक जमकर तू—तू, मैं—मैं पर उतर आए। उनमें जमकर तकरार हुई। इस हंगामे के कारण सत्र को रोकना पड़ा।

Advertising
Ads by Digiday

शुक्रवार को सदन में मंत्री शिवकुमार डहरिया और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद विधायकों ने बीच-बचाव कर उन्हें शांत कराया।

सदन में हंगामे के बीच अध्यक्ष चरणदास महंत द्वारा कार्यवाही को पांच मिनट के लिए स्थगित करने के बाद चंद्राकर और डहरिया गर्भगृह में आमने-सामने आ गए थे।

Raipur News :

इस दौरान वहां मौजूद सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने तत्काल हस्तक्षेप किया और दोनों को शांत किया।

सदन में इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को सरकारी नौकरियों तथा शिक्षण संस्थानों में प्रवेश में आरक्षण से संबंधित दो विधेयक पेश किया।

विधानसभा में विपक्ष के नेता नारायण चंदेल, विधायक बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर सहित अन्य भाजपा विधायकों ने सवाल किया कि क्या विधानसभा आरक्षण से संबंधित एक अधिनियम बना सकती है जब इसी तरह का मुद्दा सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है।

Raipur News :

अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव का हवाला देते हुए भाजपा सदस्यों ने अध्यक्ष से पूछा कि क्या इस तरह के विधेयक को पेश करने से पहले चुनाव आयोग से कोई चर्चा की गई थी।

अग्रवाल ने दावा किया कि उपचुनाव में आदिवासी वोटरों को खुश करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

सदन में बहस के दौरान अचानक मंत्री डहरिया ने कुछ ऐसा कह दिया जो शोर में सुनाई नहीं दिया लेकिन भाजपा विधायक अग्रवाल और शर्मा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी जिससे वहां हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के बीच अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद डहरिया और चंद्राकर आमने—सामने आ गए।

 

माँ बनने की अन्धी चाहत ने बना दिया अपराधी, अस्पताल से चुरा ली बच्ची

Exit mobile version