Site icon चेतना मंच

Mizoram News : मिजोरम सरकार ने क्रिसमस और नववर्ष के मद्देनजर पटाखों पर लगाया प्रतिबंध

Mizoram News : आइजोल,  मिजोरम सरकार ने क्रिसमस और नववर्ष के मद्देनजर पटाखों, कंदील (स्काई लैन्टर्न्स) और खिलौने वाली बंदूकों सहित आतिशबाजी के अन्य सामान पर प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आइजोल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सी. लालरुआ ने बताया कि पटाखों, कंदील, गोलियों वाली खिलौना बंदूकों और अन्य आतिशबाजी के सामान की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के आदेश पिछले महीने उपायुक्तों ने जारी किए थे।

Advertising
Ads by Digiday

उन्होंने बताया कि दीपावली के आसपास भी पटाखों और आतिशबाजी के सामान पर प्रतिबंध था।

लालरुआ ने बृहस्पतिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ आगामी कुछ त्योहारों (क्रिसमस व नववर्ष) के मद्देनजर पटाखों और आतिशबाजी के सामान की बिक्री न की जाए और उसका इस्तेमाल न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी चौकसी रखी जाएगी।’’

मिजोरम में पहले भी त्योहारों के दौरान प्रदूषण कम करने के लिए पटाखों, कंदील और खिलौना बंदूकों सहित आतिशबाजी के अन्य सामान पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Exit mobile version