Site icon चेतना मंच

मानसून सत्र में NEET पेपर लीक पर हंगामा, शिक्षा मंत्री बोले पेपर लीक के सबूत नहीं

Monsoon Session 2024

Monsoon Session 2024

Monsoon Session 2024 : 18 वीं लोकसभा का मानसून सत्र के पहले दिन की कार्रवाई की दौरान NEET पेपर लीक मामले में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष ने इस मामले में जांच करने की मांग करने और संसद में इसकी चर्चा की मांग की। लोकसभा में समाजवादी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे देश में नीट पेपर लीक को लेकर छात्र अंदोलन कर रहे है।

संसद में विपक्ष का हंगामा

अखिलेश यादव ने कहा कि छात्रों के भविष्य को लेकर सरकार चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं केंद्रीय शिक्षा मंत्री से जानना चाहता हूं कि क्या वह सेंटर वाइज जिन्हें ज्यादा नंबर मिले उनकी सूची जांच करेंगे उन्होंने कहा कि कुछ सेंटरों में 30000 बच्चे पास हो गए हैं। कई सेंटरों में 2000 से ज्यादा बच्चे पास हुए हैं उन्होंने कहा कि कई सेंटरों में 650 से ज्यादा नंबर बच्चों को मिले हैं।

उन्होंने कहा कि जिन सेंट्रो पर परीक्षा हुई उनमें क्या इंतजाम थे इसके बारे में मंत्री जी ने जांच की थी। अखिलेश यादव ने कहा कि उनका मानना है कि जब तक धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्री रहेंगे छात्रों को न्याय नहीं मिलेगा। विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा की पेपर लीक पर सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। पूरी व्यवस्था पर सवाल उठाना गलत है पिछले 7 सालों में पेपर लीक नहीं हुआ पेपर लीक के सबूत नहीं है कुछ स्थानों पर गड़बड़ी हुई है। मामला सुप्रीम कोर्ट में है और सीबीआई इसकी जांच कर रही है।

राहुल गांधी का संसद में उठाया नीट पेपर लीक का मुद्दा

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि पेपर लीक गंभीर मुद्दा है। हमारी शिक्षा व्यवस्था में पेपर लीक का मामला गंभीर बनता जा रहा है। उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर हमला बोलते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री ने इस मामले में सभी को दोषी ठहराया है। केवल खुद ही जिम्मेदारी नहीं ली है। यह छात्रों के भविष्य का मामला है राहुल गांधी ने कहा की परीक्षा सिस्टम में बड़ी स्तर पर धांधली हो रही है।

प्रेमिका ने प्रेमी के टुकड़े कर शव को दफनाया सहेली के घर, हत्या का तरीका देख पुलिस भी दहली

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version