Tuesday, 23 April 2024

Morena Plane Crash: एमपी में वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त

Morena Plane Crash: मध्य प्रदेश के मुरैना में वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। इन…

Morena Plane Crash: एमपी में वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त

Morena Plane Crash: मध्य प्रदेश के मुरैना में वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। इन दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। ग्वालियर एयरबेस पर वायुसेना का अभ्यास चल रहा था। सेना के सूत्रों के मुताबिक, विमान हादसे की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश हो गए हैं।

Morena Plane Crash

वायुसेना इस बात की जांच करेगी कि क्या दोनों विमान आपस में टकराए। सुखोई में 2 पायलट और मिराज में एक पायलट था। इस हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है।

जानकारी के अनुसार हादसे के बाद दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं। वायुसेना का हेलीकॉप्टर तीसरे पायलट की लोकेशन पर जल्द पहुंच रहा है। एक लड़ाकू विमान मुरैना जिले के पहाड़गढ़ विकासखंड में जंगल में गिरा। बताया जाता है कि लोगों ने आसमान में विमान में आग लगते देखी ओर कुछ ही देर में विमान जंगल में आ गिरा। पायलट ने कैलारस और पहाड़गढ़ कस्बों को दुर्घटना से बचाया।

सेना के सूत्रों के मुताबिक, सेना ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को हादसे की जानकारी दे दी गई है। उन्होंने पायलटों की सुरक्षा की जानकारी मांगी है। रक्षा मंत्री इस मामले की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। दूसरी ओर, एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लड़ाकू विमानों के हादसों पर दुख जताया है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं। विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं।

Uttar Pradesh: 28 साल की बहू पर आया 70 वर्ष के ससुर का दिल, रचाया ब्याह

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच

Related Post