Delhi news: मशहूर ऑनलाइन कोचिंग टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा (Awadh Ojha) आज आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि गोंडा के रहने वाले अवध ओझा दिल्ली की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
अवध ओझा होने AAP में शामिल:
ऑनलाइन कोचिंग टीचर अवध ओझा का सोशल मीडिया पर बड़ा नाम है। यूट्यूब पर इनके लाखों करोड़ों की संख्या में फॉलोअर है। अब इनको राजनीति में शामिल होने की खबर सामने आई है। जानकारी के लिए आपको बता दे पहले अवध ओझा भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन वहां पर बात नहीं बन पाई। अब ये आम आदमी पार्टी में शामिल होकर अपने राजनीति करियर की शुरुआत करेंगे।