Thursday, 28 March 2024

Piyush Jain- फिल्म प्रोड्यूसर ने किया इत्र कारोबारी पर फिल्म बनाने का ऐलान, अजय देवगन की फिल्म के रह चुके हैं प्रोड्यूसर

Piyush Jain- उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर (Kanpur) व कन्नौज (Kannauj) जिले में पड़े इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापे पर…

Piyush Jain- फिल्म प्रोड्यूसर ने किया इत्र कारोबारी पर फिल्म बनाने का ऐलान, अजय देवगन की फिल्म के रह चुके हैं प्रोड्यूसर

Piyush Jain- उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर (Kanpur) व कन्नौज (Kannauj) जिले में पड़े इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापे पर अब निर्माता कुमार मंगत पाठक (Kumar Mangat Pathak) ने फिल्म बनाने का ऐलान किया है।

‘काशी फिल्म महोत्सव’ में पैनल चर्चा के दौरान किया फिल्म बनाने का ऐलान –

राज्य में आयोजित हुई ‘काशी फिल्म महोत्सव’ के दौरान निर्माता ने किया था ऐलान। बता दे फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक इससे पहले भी इस टॉपिक पर फिल्म बना चुके हैं, जिसमें अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यहां हम फिल्म ‘रेड’ (Raid) की बात कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी भी इनकम टैक्स मामले से जुड़ी हुई है। फिल्म में अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) एक इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका में है। फिल्म में दिखाया जाता है कि एक नेता के घर में छापेमारी के दौरान दीवारों से पैसे निकाले जाते हैं। अब ऐसा ही मामला सच्चाई के रूप में सामने आया है। कानपुर और कन्नौज में छापेमारी के दौरान दीवारों से पैसे निकले। इस घटना को देखते हुए ही निर्माता के मन में ‘रेड 2’ बनाने का विचार आया है।

‘काशी फिल्म महोत्सव’ में पैनल चर्चा के दौरान अभिनेता व राजनेता अनुपम खेर, अभिनेता अशोक पंडित, भोजपुरी अभिनेता रवि किशन, लेखक मधुर भण्डारकर, फिल्म निर्माता विनोद बच्चन के साथ साथ अन्य बड़ी हस्तियां मौजूद थीं।

कानपुर में छापेमारी के दौरान इत्र कारोबारी पियूष जैन (Piyush Jain) के घर मिली करोड़ो की संपत्ति-

जानकारी के लिए आपको बता दें हाल ही में कानपुर के एक इत्र कारोबारी पियूष जैन (Piyush Jain) के घर पर आयकर (Income tax department) और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा छापेमारी की गई थी। इस छापेमारी में 257 करोड़ रुपये नकद, 25 किलो सोना और 250 किलो चांदी की बरामदगी की गई। जिसके बाद से यह मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Post