Site icon चेतना मंच

MP Fund: सरकार ने सांसद निधि 2023 के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए

MP Fund

MP Fund

MP Fund: नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (सांसद निधि) 2023 पर बुधवार को संशोधित दिशानिर्देश जारी किये। एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी है।

MP Fund

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री सिंह ने सांसद निधि के तहत संशोधित निधि प्रवाह प्रक्रिया के लिए नया वेब पोर्टल भी जारी किया।

Advertising
Ads by Digiday

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने कहा है कि नये सांसद निधि दिशानिर्देश और वेबपोर्टल एक अप्रैल, 2023 से प्रभाव में आ जायेंगे।

संशोधित दिशानिर्देश का लक्ष्य इस योजना के दायरे में विस्तार करना है ताकि सांसद समुदाय की बदलती जरूरतों के हिसाब से विकास कार्यों की सिफारिश कर सकें। साथ ही इसमें सांसद निधि के कामकाज, क्रियान्वयन एवं निगरानी में सुधार पर जोर दिया गया है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि संशोधित दिशानिर्देश के तहत निधि के प्रवाह की पूरी प्रक्रिया वेब पोर्टल से परिचालित होगी जिससे इस योजना में समय से निगरानी , व्यापक पारदर्शिता एवं जवाबदेही तय होगी तथा योजना की कार्यकुशलता एवं प्रभावी क्षमता बढेगी।

MP News: छात्र ने महिला प्राचार्य को पेट्रोल डालकर लगाई आग, वजह है चोंकाने वाली

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version