Thursday, 25 April 2024

MP News: दबंगों के आतंक के साये में जी रहा सीआरपीएफ जवान का परिवार, जमीन व जान-माल के सुरक्षा की लगाई गुहार

MP News::  देश की सेवा कर रहे जवानों को भी अब दबंगों तथा गुंडों के आतंक से बचने के लिए…

<span style=MP News: दबंगों के आतंक के साये में जी रहा सीआरपीएफ जवान का परिवार, जमीन व जान-माल के सुरक्षा की लगाई गुहार"/>

MP News::  देश की सेवा कर रहे जवानों को भी अब दबंगों तथा गुंडों के आतंक से बचने के लिए सरकार से गिड़गिड़ाना पड़ रहा है। लेकिन उनकी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

MP News

मध्य प्रदेश के जिला मंदसौर की तहसील मल्हारगढ़ के नेनोरा गांव का निवासी मोहन लाल रेगर सीआरपीएफ में नौकरी करता है। गांव में उसकी पत्नी तथा बच्चे रहते हैं। क्षेत्र के ही देवी लाल पुत्र नानुराम, गोवर्धन लाल पुत्र नानुराम, जानी बाई पत्नी नानूराम तथा रामनिवास पुत्र नानुराम दबंग तथा जिला बदर बदमाश हैं। उनके ऊपर कई गंभीर मामले भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में चल रहे हैं।

सीआरपीएफ जवान की पत्नी निर्मला बाई ने आरेाप लगाया है कि उक्त दबंग मेरी 5 बीघा जमीन हड़पना चाहते हैं। पिछले आठ वर्षों से उक्त लोग उसे परेशान कर रहे हैं तथा आये दिन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उनके पति डयूटी मंे बाहर रहते हैं। घर पर परिवार अकेले रहता है।

पुलिस प्रशासन की मदद से इस बार उन्होंने खेतों में बुवाई की है। अब दबंग उन्हें खेतों में जाने नहीं देते हैं तथा दबंगों के भय से पूरा परिवार डरा हुआ है। उन्हें दबंगों से खेती हड़पने तथा जान-माल का हमेशा भय रहता है। उसने पुलिस प्रशासन को कई पत्र लिखकर दबंगों से अपनी जमीन बचाने तथा न्याय दिलाने की गुहार की है।

Uttar Pradesh: यूपी में आज पूरी से बंद रहेंगी मांस मछली की दुकानें, जानें वजह

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post