हरदा (मप्र)। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में बुधवार को टायर फटने के बाद एक कार पेड़ से टकरा गई और उसमें अचानक आग लग गई। इस हादसे में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। ये सभी एक ही परिवार के थे। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।
MP News
UP DGP : IPS अधिकारी विजय कुमार बने UP के नए कार्यवाहक DGP, नहीं मिला पूर्णकालिक डीजीपी
कार सवारों को नहीं मिला बाहर निकलने का मौका
टिमरनी पुलिस थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि हादसा नौसर एवं पोखरनी गांवों के बीच सुबह करीब सात बजे हुआ। हादसे के वक्त ये लोग दीपगांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव वरकला लौट रहे थे। पटेल ने बताया कि कार का एक टायर फट गया, जिसके बाद वाहन एक पेड़ से टकरा गया और उसमें अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। उसमें सवार चारों लोग वाहन के अंदर फंस गए और उनकी मौत हो गई।
MP News
US News : BJP लोगों को धमका रही, सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही : राहुल गांधी
पुलिस के पहुंचने तक हो चुकी थी मौत
थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस उनको बचाने के लिए मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अखिलेश कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, शिवानी कुशवाहा और आदर्श चौधरी के रूप में हुई है। उनकी सही उम्र का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।