Site icon चेतना मंच

MP Political News : मध्य प्रदेश में अब शुरू होगी ‘लाडली बहना योजना’ : चौहान

MP Political News

'Ladli Bahna Yojana' will start in Madhya Pradesh: Chouhan

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि लाडली लक्ष्मी योजना की तरह अब प्रदेश में ‘लाड़ली बहना योजना’ शुरू की जाएगी। इसके तहत सभी वर्गों की गरीब महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपये मिलेंगे। उन्होंने यह ऐलान नर्मदा जयंती के अवसर पर नर्मदापुरम में आयोजित कार्यक्रम में किया।

MP Political News : CM Shivraj Singh Chauhan

शिवराज ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना की तरह अब प्रदेश में ‘लाडली बहना योजना’ शुरू की जाएगी। योजना में सभी वर्गों की गरीब बहनों को प्रति माह 1,000 रुपये यानी हर साल 12 हजार रुपये मिलेंगे। यदि उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है, तो वह पूर्ववत मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि योजना पर पांच वर्षों में अनुमानित 60 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।

MP News : सहायक जेलर के घर लोकायुक्त का छापा, आय से 100 गुना अधिक मिली संपत्ति

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘लाडली बहना योजना’ प्रदेश की बहनों की जिंदगी को और बेहतर बनाएगी। मुझे मेरी बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त करना है। बहनें सशक्त होंगी, तो परिवार सशक्त होगा। परिवार सशक्त होगा, तो समाज सशक्त होगा। समाज सशक्त होगा, तो प्रदेश सशक्त होगा।

MP Political News : Ladli Behna Yojana

Economic Crime : रिजर्ब बैंक के पास शिकायतों के अंबार से बढ़ रहे आर्थिक अपराध : RTI

मुख्यमंत्री ने गौरव दिवस पर जिले को कई विकास कार्यों की सौगात देते हुए उज्जैन स्थित श्री महाकाल लोक की तर्ज पर नर्मदापुरम लोक और नर्मदा कॉरीडोर बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। यहां आधुनिक बस स्टैंड भी बनाया जाएगा।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version