Tuesday, 23 April 2024

MPhill in Delhi University- दिल्ली विश्वविद्यालय के अगले एकेडमिक सेशन में नहीं होगा MPhill में एडमिशन

MPhill in Delhi University- दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा अगले एकेडमिक सेशन यानी 2022-23 को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है।…

MPhill in Delhi University- दिल्ली विश्वविद्यालय के अगले एकेडमिक सेशन में नहीं होगा MPhill में एडमिशन

MPhill in Delhi University- दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा अगले एकेडमिक सेशन यानी 2022-23 को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई नोटिस में अगले सेशन में MPhill कोर्स में एडमिशन न लेने का निर्देश जारी किया गया है। विश्वविद्यालय ने यह फैसला नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 (National Education Policy 2020) के तहत लिया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) द्वारा लिए गए फैसले के आधार पर अगले शैक्षणिक सत्र 2022-23 में MPhill (MPhill in Delhi University) का कोई नया एडमिशन नहीं लिया जाएगा। जबकि पहले से कोर्स के लिए इनरोल्ड छात्र इस पाठ्यक्रम के अध्ययन को पूर्ण करेंगे।

इस फैसले को लेकर हो रही आलोचना-

दिल्ली यूनिवर्सिटी को अपने इस फैसले को लेकर कई शिक्षको की नाराजगी भी झेलनी पड़ रही है। यूनिवर्सिटी के कई शिक्षकों का मानना है कि विश्वविद्यालय द्वारा लिया गया फैसला छात्रों के हित में नहीं है। शिक्षकों का मानना है कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (National Education Policy) छात्रों के हित के लिए बनाई गई है, लेकिन इस फैसले से छात्रों की सुविधाएं उनसे छीनी जा रही है।

See Also-

Indian Army Recruitment 2022- JAG एंट्री कोर्स के लिए जल्द करे आवेदन, ये है आखिरी तारीख

Teacher Recruitment 2022- 32,000 पदों पर भर्तियां, जल्द करे आवेदन

Phd न कर पाने वाले छात्रों के लिए अच्छा ऑप्शन है MPhill –

MPhill का कोर्स उन छात्रों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है जो रिसर्च में दिलचस्पी रखते हैं, लेकिन किसी कारणवश पीएचडी नहीं कर पाते हैं। पात्रता में कमी और समय के अभाव की वजह से जो छात्र पीएचडी से वंचित रह जाते हैं, वो MPhill कोर्स के माध्यम से कम समय में संबंधित क्षेत्र में रिसर्च के साथ गहरी जानकारी हासिल कर पाते है।

Related Post