Tuesday, 23 April 2024

Mumbai News : फर्जी जाति प्रमाणपत्र : ‘भगोड़ा’ आदेश के विरुद्ध नवनीत राणा के पिता की अपील खारिज

मुंबई। मुंबई की एक सत्र अदालत ने मजिस्ट्रेट की ओर से जारी ‘भगोड़ा घोषित करने के आदेश’ के विरुद्ध अमरावती…

Mumbai News : फर्जी जाति प्रमाणपत्र : ‘भगोड़ा’ आदेश के विरुद्ध नवनीत राणा के पिता की अपील खारिज

मुंबई। मुंबई की एक सत्र अदालत ने मजिस्ट्रेट की ओर से जारी ‘भगोड़ा घोषित करने के आदेश’ के विरुद्ध अमरावती की सांसद नवनीत राणा द्वारा दायर की गयी अपील शुक्रवार को खारिज कर दी।

Mumbai News

Adani Case अडाणी मामले में केंद्र का सुझाव सीलबंद लिफाफे में स्वीकार नहीं : सुप्रीम कोर्ट

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने कई समन जारी किये जाने के बाद भी पेश नहीं होने पर पिछले महीने सांसद के पिता हरभजन कुंडल्स के विरुद्ध भगोड़ा घोषित करने का आदेश जारी किया था। राणा और उनके पिता पर आरोप है कि उन्होंने जाति प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए कथित रूप से जालसाजी की थी, क्योंकि अमरावती सीट अनुसूचित जाति (एससी) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। कुंडल्स ने तब मजिस्ट्रेट आदेश के विरुद्ध यहां एक सत्र अदालत में समीक्षा याचिका दायर की थी।

Mumbai News

इस मामले में शिकायतकर्ता का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील सचिन थोराट ने बताया कि दोनों पक्षों को सुनने के बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संतोष कुलकर्णी ने कुंडल्स की याचिका खारिज कर दी।

Delhi MCD : दिल्ली के एमसीडी चुनाव पर सुप्रीम आदेश, 24 घंटे में चुनाव की अधिसूचना करें जारी

मुंबई के मुलुंद थाने में दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार राणा और उनके पिता ने जाति प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए कथित रूप से जालसाजी की थी क्योंकि महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट अनुसूचित जाति उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post