Friday, 29 March 2024

Mumbai News उद्धव और अन्य नेताओं ने बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

Mumbai News (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को अपने पिता और शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की…

Mumbai News उद्धव और अन्य नेताओं ने बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

Mumbai News (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को अपने पिता और शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Mumbai News

उद्धव ठाकरे के साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे, बेटे और राज्य के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे तथा उनकी अगुवाई वाली शिवसेना के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता थे। उन्होंने मुंबई के दादर इलाके में स्थित शिवाजी पार्क में स्मारक पर श्रद्धांजलि दी।

इससे पहले, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनकी अगुवाई वाले शिवसेना के धड़े के 39 विधायकों ने बुधवार रात को बाल ठाकरे के स्मारक पर श्रद्धांजलि दी थी।

बाल ठाकरे का 17 नवंबर, 2012 को निधन हो गया था। बाल ठाकरे का 17 नवंबर, 2012 को निधन हो गया था। 23 जनवरी, 1926 को केशव सीताराम ठाकरे के घर जन्मे, बाल ठाकरे ने अपने पिता से राजनीति की शिक्षा ली। जो एक पत्रकार और कार्टूनिस्ट थे, एक पेशा जिसे बाल ठाकरे ने भी चुना था। केशव सीताराम ठाकरे मराठी भाषी लोगों के लिए एक एकीकृत राज्य के निर्माण के लिए संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन के प्रमुख व्यक्तियों में से एक थे।

बाल ठाकरे के पिता का उनकी राजनीति और निर्णयों पर प्रभाव अंत तक देखा जा सकता था। बाल ठाकरे ने अपने पिता की तरह ही एक कार्टूनिस्ट के रूप में अपना करियर शुरू किया और फ्री प्रेस जर्नल के साथ काम किया।

उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी सरकार शिंदे के विद्रोह के बाद इस साल जून में गिर गयी थी। बाद में शिंदे भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बन गये।

शिंदे बालासाहेबांची शिवसेना का नेतृत्व करते हैं, वहीं उद्धव ठाकरे के हाथ में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की कमान है।

New Delhi हत्यारे बाबा ने राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों की तरह रिहाई की गुहार लगाई

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post