Site icon चेतना मंच

Nagaland Assembly Elections : नगालैंड में चुनाव के बीच दो लोगों का अपहरण

Nagaland Assembly Elections: Two people abducted amid elections in Nagaland

Nagaland Assembly Elections: Two people abducted amid elections in Nagaland

Nagaland Assembly Elections :  नगालैंड में विधानसभा चुनाव के बीच नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के उम्मीदवार के आवास से दो लोगों का अपहरण किया गया और मोन जिले में एक वाहन को आग लगा दी गई। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने बाद में एक व्यक्ति को छोड़ दिया, जबकि दूसरे को छुड़ाने के लिए अभियान जारी है।

UP News : बदमाशों ने युवक को लाठी डंडों से बेहरमी से पीटा, देखें वीडियो

Nagaland Assembly Elections :

 

Advertising
Ads by Digiday

मोन के पुलिस अधीक्षक टी. उनियल किचू ने  बताया कि तिजित विधानसभा क्षेत्र से नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के उम्मीदवार के आवास से बीती रात दो लोगों के अपहरण की घटना हुई। दोनों व्यक्ति पार्टी के सदस्य नहीं हैं, लेकिन एनपीएफ उम्मीदवार के आवास पर रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस इलाके में अपहरण हुआ, उसी इलाके में एक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही कुछ लोगों के गिरफ्तार होने की उम्मीद है।”

UP News: युवती की हत्या के दोषी पिता व भाई को आजीवन कारावास

Exit mobile version