Nagaland Foundation Day : नयी दिल्ली, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को नगालैंड के 60वें स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल एवं समृद्ध भविष्य की कामना की । राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति मुर्मू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ नगालैंड के 60वें स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई । नगालैंड विविधतापूर्ण जनजातीय संस्कृति और समृद्ध धरोहर से परिपूर्ण राज्य है। हाल ही में राज्य की अपनी यात्रा के दौरान वहां के लोगों की गर्मजोशी से मैं प्रभावित हुई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ नगालैंड के लोगों के उज्ज्वल एवं समृद्ध भविष्य के लिये मेरी शुभकामनाएं ।’’ पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड की स्थापना आज के ही दिन 1963 में हुई थी ।
Greetings to the people of Nagaland on 60th statehood day. Nagaland is a state with diverse tribal culture and a rich heritage. I was touched by the warmth of the people during my recent visit to the state. My best wishes for bright and prosperous future of the people of Nagaland
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 1, 2022