Site icon चेतना मंच

Nagaland Assembly: नगालैंड विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाली पहली महिला बनकर हेखानी जखालू ने रचा इतिहास

Nagaland Assembly

Nagaland Assembly

Nagaland Assembly/ कोहिमा। नगालैंड विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाली पहली महिला बनकर हेखानी जखालू ने बृहस्पतिवार को इतिहास रच दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Nagaland Assembly

भारत निर्वाचन आयोग ने बताया कि दीमापुर-तीन सीट से नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपीपी) की उम्मीदवार जखालू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (लोजपा-रामविलास) के अजेतो जिमोमी को 1,536 मतों के अंतर से हराया।

Advertising
Ads by Digiday

इस बार नगालैंड विधानसभा चुनाव में चार महिला उम्मीदवारों – हेखानी जखालू, सलहूतु क्रुसे, हुकली सेमा और रोजी थॉम्पसन ने चुनाव लड़ा है।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार एनडीपीपी की सलहूतु क्रूसे पश्चिमी अंगामी सीट से आगे हैं और भाजपा की हुकली सेमा भी अतोइजू निर्वाचन क्षेत्र से आगे हैं।

Tripura Election Results: जीत त्रिपुरा में, जश्न नोएडा में

Greater Noida News : प्रस्ताव पास होने के बावजूद प्राधिकरण दो सालों में नहीं बनवा पाया नए श्मशान घाट, लोग परेशान

Hathras Gang Rape : दरिंदगी का शिकार होकर मरी हाथरस की बिटिया अदालत में भी हारी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version