National News: मेरठ । सीएए व अग्निवीर को लेकर मेरठ, अलीगढ़ व अमरोहा में उप्रदव करने वाले उपद्रवियों से पर अब चाबुक चला है। उन्होंने जितना नुकसान किया है उन सबकी भरपाई उन्हीं से किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं ।लाखों रुपये की वसूली उनसे की जाएगी। वसूली का यह आदेश दावा अधिकरण न्यायालय ने दिया है।
National News
मेरठ के 51 उपद्रवियों से की जाएगी वसूली :
मेरठ हिंसा में शामिल 51 लोगों को चिंहित किया गया है। इनसे 28.27 लाख की वसूली होगी।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में 20 दिसंबर 2019 को शहर में उपद्रव और हिंसा करने वाले 51 लोगों से 28.27 लाख की वसूली होगी। इस हिंसा में उपद्रवियों ने सरकारी और निजी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया था। पुलिस चौकी तक फूंक दी गई थी।
शासन ने निर्देश दिए हैं कि नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से की जाएगी। मेरठ जिला प्रशासन ने सभी विभाग के साथ बैठक के बाद हिंसा में हुई क्षति का आंकलन कराया था, जिसके बाद सभी आरोपियों को वसूली के नोटिस रिसीव करा दिए गए थे।
पहले 134 लोग किए गए थे चिन्हित:
मेरठ के अपर जिला अधिकारी नगर अजय कुमार तिवारी ने बताया कि पहले 134 लोग चिन्हित किए गए थे। उसके बाद 85 और लोग चिन्हित किए गए। इन सबको नोटिस भेजा गया और अब इन सबमें से 51 लोगों के नाम फाइनल किए गए हैं, जिनसे साक्ष्य और सबूतों के आधार पर हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी ।
अमरोहा में हिंसा मामले में वसूली का आदेश :
अमरोहा में दिसंबर 2019 में दंगे के दौरान सरकारी और निजी संपत्तियों को उपद्रवियों ने नुकसान पहुंचाया था। इसमें 86 अभियुक्तों को चिंहित किया गया था। अब इन सभी से 427439 रुपये की वसूली होगी।
अलीगढ़ में अग्निवीर हिंसा के दौरान 3 बसें जलाई गई थीं :
अलीगढ़ में गभाना टोल पर उपद्रवियों ने हिंसा की थी। इसमें उन्होंने तीन बसे फूंक दी थी। यहां पर 10 अभियुक्त चिंहित किये गए हैं। अब इनसे 104620 रुपये रिकवरी का आदेश दावा अधिकरण न्यायालय ने दिया है। यह जानकारी संयुक्त निदेशक अभियोजन सीपीएम त्रिपाठी ने दी है ।