Site icon चेतना मंच

National News Live : भारत-म्यांमार-थाईलैंड राजमार्ग का 70 प्रतिशत काम पूरा : गडकरी

National News Live

70 percent work on India-Myanmar-Thailand highway completed: Gadkari

नयी दिल्ली। भारत-म्यांमार-थाईलैंड से होकर गुजरने वाली महत्वाकांक्षी राजमार्ग परियोजना का 70 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी।

National News Live

Political News : यूसीसी के खिलाफ नहीं, लेकिन सरकार के तौर-तरीके से सहमत नहीं : मायावती

राजमार्ग से बढ़ेगा व्यापार और पर्यटन

भारत, म्यांमार और थाईलैंड लगभग 1,400 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर काम कर रहे हैं, जिसके पूरा होने से दक्षिण पूर्व एशिया से जुड़े देशों के बीच व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन को बढ़ावा देगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने परियोजना की प्रगति के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया कि परियोजना का लगभग 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

National News Live

UP News : यूपी रोडवेज के कंडक्टर की घिनौनी करतूत, चलती बस में बनाए महिला से शारीरिक संबंध

लगभग चार की देर से चल रही है परियोजना

यह राजमार्ग मणिपुर में मोरेह को म्यांमार के रास्ते थाईलैंड के माई सोत से जोड़ेगा। उन्होंने इस राजमार्ग के चालू होने की समयसीमा के संबंध में विवरण नहीं दिया। इस रणनीतिक राजमार्ग परियोजना में देरी हुई है। सरकार का लक्ष्य पहले इसे दिसंबर 2019 तक चालू करने का था।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#nitingadkari #india-myanma-thailandhighwaty

Exit mobile version