Site icon चेतना मंच

National News : विशेष ओलंपिक खेलों में खिलाड़ियों शानदार प्रदर्शन, पीएम ने की सराहना

National News

Outstanding performance of players in Special Olympic Games, PM appreciated

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विशेष ओलंपिक विश्व खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी सफलता में देश समावेशिता की भावना का जश्न मनाता है।

National News

Greater Noida : चार मूर्ति चौक पर ट्रैफिक जाम से निपटने को एक्शन प्लान तैयार

भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन असाधारण

मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि बर्लिन में विशेष ओलंपिक ग्रीष्मकालीन खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले और 76 स्वर्ण पदक सहित 202 पदक जीतने वाले हमारे असाधारण एथलीटों को बधाई। उनकी सफलता में, हम समावेशिता की भावना का जश्न मनाते हैं और इन उल्लेखनीय एथलीटों की दृढ़ता की सराहना करते हैं।

National News

New Delhi News : विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम, पहले की हत्या और फिर…

भारत की झोली में आए 76 स्वर्ण समेत 202 पदक

भारत ने 26 जून को समाप्त हुए विशेष ओलंपिक विश्व खेलों में अपने अभियान का अंत 76 स्वर्ण सहित 202 पदक के साथ किया। भारत ने इन खेलों में 76 स्वर्ण के अलावा 75 रजत और 51 कांस्य पदक भी जीते। भारतीय दल में 198 खिलाड़ी और यूनीफाइड साझेदार शामिल थे जिन्होंने 16 खेलों में हिस्सा लिया।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#NationalNews #SpecialOlympicGames #PMModi

Exit mobile version