National News : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में 1% की कटौती के बावजूद केंद्र सरकार ने जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। यह लगातार छठी तिमाही है जब इन योजनाओं की दरें स्थिर बनी हुई हैं। सरकार की ओर से 30 जून को जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), किसान विकास पत्र (KVP), डाकघर सावधि जमा और मासिक आय योजना जैसी योजनाओं की ब्याज दरें यथावत रहेंगी।
मुख्य ब्याज दरें इस प्रकार हैं
- पीपीएफ: 7.1%
- सुकन्या समृद्धि योजना: 8.2%
- एनएससी: 7.7%
- किसान विकास पत्र: 7.5% (115 महीने में परिपक्व)
- मासिक आय योजना: 7.4%
- डाकघर सेविंग अकाउंट: 4%
- 3 साल की सावधि जमा: 7.1%
सरकार की मंशा क्या है?
विशेषज्ञ मानते हैं कि सरकार का यह कदम लोगों को बचत के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। जब रेपो रेट कटौती से बैंक एफडी पर ब्याज घटा है, तब इन योजनाओं को स्थिर रखना एक सिग्नल है कि सरकार जनता के सुरक्षित निवेश विकल्पों को प्राथमिकता देना चाहती है। इसके साथ ही यह फैसला ग्रामीण और निम्न मध्यम वर्ग के लिए राहत भी है, जो पारंपरिक रूप से इन योजनाओं में निवेश करते हैं। अब अगली समीक्षा 30 सितंबर को होगी, जिसमें अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए ब्याज दरों पर फैसला लिया जाएगा। National News
RBI में मतभेद या रणनीति! गवर्नर और MPC सदस्य के सुर अलग-अलग
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।