Site icon चेतना मंच

क्या है अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन? जिसका PM मोदी करेंगे उद्घाटन

National News

National News

National News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन खास इसलिए है क्योंकि यह सम्मेलन 71 वर्षों के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हो रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी विज्ञान भवन में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे और साथ ही साथ सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन भी करेंगे।

मराठी साहित्य की समृद्धि का है उत्सव

यह सम्मेलन 21 से 23 फरवरी तक आयोजित होगा और इसमें मराठी साहित्य की समृद्धि और प्रासंगिकता का उत्सव मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद, सम्मेलन में पैनल चर्चाएं, पुस्तक प्रदर्शनियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और साहित्यिक हस्तियों के साथ संवाद सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।

सम्मेलन में मराठी भाषा को और मिलेगा बढ़ावा

बता दें कि एक विज्ञप्ति में कहा गया कि यह सम्मेलन मराठी साहित्य की कालातीत प्रासंगिकता का उत्सव होगा और इसमें साहित्य के संरक्षण, अनुवाद, और डिजिटलीकरण के प्रभाव पर चर्चा की जाएगी। दिल्ली में आयोजित इस सम्मेलन में मराठी भाषा के महत्व को और बढ़ावा मिलेगा, खासकर तब जब सरकार ने इसे शास्त्रीय भाषा का दर्जा भी दे दिया है। इस ऐतिहासिक अवसर पर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पुणे से दिल्ली तक एक साहित्यिक ट्रेन यात्रा भी आयोजित की जाएगी, जिसमें 1,200 प्रतिभागी भी शामिल होंगे।

झुमोइर बिनंदिनी’ कार्यक्रम में भी भाग लेंगे PM मोदी

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी असम की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का भी जश्न मनाने के लिए असम सरकार द्वारा आयोजित ‘झुमोइर बिनंदिनी’ कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। यह कार्यक्रम गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में 24 फरवरी को होगा, जहां असम के 27 जिलों के झुमोइर कलाकार अपने पारंपरिक नृत्य का प्रदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम में 5,399 महिला नर्तक, 2,175 पुरुष नर्तक, और 2,074 संगीतकार हिस्सा लेंगे। यह दोनों कार्यक्रम भारतीय सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देने के साथ-साथ मराठी साहित्य और असम की परंपरा को वैश्विक मंच पर पेश करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेंगे। National News

नीट पास करने के बाद ही विदेश से एमबीबीएस, सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version