Site icon चेतना मंच

National Political News : कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव : तीन प्रवक्ताओं का इस्तीफा

National Political News

Congress President Election: Resignation of three spokespersons

New Delhi : नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पार्टी के भीतर सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। इस चुनाव पर भाजपा समेत सभी राजनीतिक दलों की निगाहें हैं। फिलहाल, अध्यक्ष के चुनाव में कुल तीन प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन माना जा रहा है कि गांधी परिवार के भरोसेमंद मल्लिकार्जुन खड़गे रेस में सबसे आगे हैं। इस बीच, खड़गे के प्रचार के लिए पार्टी के तीन प्रवक्ताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

National Political News :

कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ, दीपेंद्र एस हुड्डा और सैयद नसीर हुसैन ने पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि इस्तीफे की वजह खरड़े के लिए चुनाव प्रचार करना है। तीनों ने बयान जारी करते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष के रूप में मल्लिकार्जुन खरड़े के चुनाव प्रचार के लिए हम लोगों ने आधिकारिक प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है और चाहते हैं कि यह चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हो।

National Political News :

मल्लिकार्जुन खरड़े ने कहा कि मैं गांधी परिवार और कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ विचार-विमर्श करूंगा तथा उस पर अमल भी करूंगा। कांग्रेस के एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत के तहत नामांकन वाले दिन ही मैंने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया। मैं किसी के विरोध में नहीं उतरा हूं, कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अध्यक्ष पद के चुनाव में उतरा हूं।

National Political News :

उन्होंने संवादादाताओं से बातचीत में इस धारणा को भी खारिज कर दिया कि उन्हें गांधी परिवार का समर्थन हासिल है। खरड़े ने कहा कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ और युवा नेताओं के कहने पर वह चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई है, अमीर और अमीर हो रहा है जबकि गरीब और गरीब होता जा रहा है। आठ वर्षों में भाजपा ने एक भी वादा नहीं निभाया। भाजपा जनता के हित में कोई काम नहीं कर रही है।

Exit mobile version