5G: संचार कंपनियों को करना होगा 3 लाख करोड़ का निवेश




GAJAB : नई दिल्ली: इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर, लोधी रोड, नई दिल्ली में डीकेएसडी कपूर लाडली नूर फाउंडेशन की फाउंडर सुल्ताना परवीन और रवि महाजन (एबीपी न्यूज मीडिया पर्सनालिटी) के नेतृत्व में एक शाम तिरंगे के नाम कार्यकर्म का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स के दिव्यंगों द्वारा फैशन शो किया गया। इस फैशन शो का उद्देश्य जागरूकता फैलाना था।
फैशन शो में पूजा, लक्ष्मी, मुफ्लिहा, डॉ. दिव्या, जागृति, जसकौर, भागीरथी, हीना, तेजपाल, संदीप, रमेश, प्रवेश, नीरज, जीतेन्द्र, मोहित, वसीम, गोविंदा और बिहार से सुपर पैरा मॉडल पूनम कुमारी ने भाग लिया।
[caption id="attachment_63348" align="alignnone" width="767"]
GAJAB[/caption]
पूनम (बिहार प्रदेश अध्यक्ष- ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स) का कहना है कि अपनी शारीरिक अक्षमताओं को नज़रअंदाज करके कठोर से कठोर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
श्री आमिर (संस्थापक- ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स) को इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय तिरंगा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इनका कहना है कि सुंदरता के अपने सतही मापदंडों के लिए जाने जाने वाले इंड्रस्टी के लिए, दिव्यांग फैशन शो ने कई रूढ़ियों को तोड़ा है, दिव्यांगों की प्रतिभा को फैशन शो के माध्यम से प्रोत्साहित करने का असली श्रेय सिर्फ श्रीमती सुल्ताना परवीन को जाता है।
ईगल स्पेशली एबल्ड राइडर्स को रिपब्लिक ऑफ घाना (दक्षिण अफ्रीका) द्वारा मानवता के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया जा चुका है, टीम को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इंटरनेशनल, मुख्यमंत्री और कई कैबिनेट मंत्रियों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
GAJAB : नई दिल्ली: इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर, लोधी रोड, नई दिल्ली में डीकेएसडी कपूर लाडली नूर फाउंडेशन की फाउंडर सुल्ताना परवीन और रवि महाजन (एबीपी न्यूज मीडिया पर्सनालिटी) के नेतृत्व में एक शाम तिरंगे के नाम कार्यकर्म का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स के दिव्यंगों द्वारा फैशन शो किया गया। इस फैशन शो का उद्देश्य जागरूकता फैलाना था।
फैशन शो में पूजा, लक्ष्मी, मुफ्लिहा, डॉ. दिव्या, जागृति, जसकौर, भागीरथी, हीना, तेजपाल, संदीप, रमेश, प्रवेश, नीरज, जीतेन्द्र, मोहित, वसीम, गोविंदा और बिहार से सुपर पैरा मॉडल पूनम कुमारी ने भाग लिया।
[caption id="attachment_63348" align="alignnone" width="767"]
GAJAB[/caption]
पूनम (बिहार प्रदेश अध्यक्ष- ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स) का कहना है कि अपनी शारीरिक अक्षमताओं को नज़रअंदाज करके कठोर से कठोर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
श्री आमिर (संस्थापक- ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स) को इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय तिरंगा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इनका कहना है कि सुंदरता के अपने सतही मापदंडों के लिए जाने जाने वाले इंड्रस्टी के लिए, दिव्यांग फैशन शो ने कई रूढ़ियों को तोड़ा है, दिव्यांगों की प्रतिभा को फैशन शो के माध्यम से प्रोत्साहित करने का असली श्रेय सिर्फ श्रीमती सुल्ताना परवीन को जाता है।
ईगल स्पेशली एबल्ड राइडर्स को रिपब्लिक ऑफ घाना (दक्षिण अफ्रीका) द्वारा मानवता के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया जा चुका है, टीम को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इंटरनेशनल, मुख्यमंत्री और कई कैबिनेट मंत्रियों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

Ajmer Sharif: जयपुर। अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह के उर्स के दौरान अजमेर दरगाह के खादिमों और इस्लाम के बरेलवी संप्रदाय के अनुयायियों के बीच रविवार तड़के हाथापाई हो गई।
दरगाह थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि झगड़े की वजह दरगाह के अंदर बरेलवी संप्रदाय के लोगों द्वारा नारेबाजी करना था।
उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है। घटना के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
दरगाह सूत्रों ने अनुसार खादिमों के संगठन द्वारा कोई नारा नहीं लगाये जाने का स्पष्ट संदेश दिये जाने के बावजूद बरेलवी संप्रदाय के सदस्यों ने नारा लगाया, जिसके कारण रविवार की तड़के लगभग तीन बजे दरगाह में शाहजहानी मस्जिद के पास हाथापाई हुई।
विवाद में शामिल नहीं होने वाले बड़ी संख्या में आम श्रद्धालु भी वहां मौजूद थे। सूत्रों ने बताया कि करीब आधे घंटे तक हंगामे की स्थिति बनी रही।
सूत्रों ने बताया कि बरेली में जन्में आला अजरत का महिमामंडन करने के लिए नारा लगाया गया था। खादिमों के संगठन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि ऐसा कोई नारा नहीं लगाया जाएगा, लेकिन इसके बावजूद ऐसा किया गया जिससे खादिमों ने वहां बरेलवी संप्रदाय के लोगों को पीटा।
Ajmer Sharif: जयपुर। अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह के उर्स के दौरान अजमेर दरगाह के खादिमों और इस्लाम के बरेलवी संप्रदाय के अनुयायियों के बीच रविवार तड़के हाथापाई हो गई।
दरगाह थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि झगड़े की वजह दरगाह के अंदर बरेलवी संप्रदाय के लोगों द्वारा नारेबाजी करना था।
उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है। घटना के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
दरगाह सूत्रों ने अनुसार खादिमों के संगठन द्वारा कोई नारा नहीं लगाये जाने का स्पष्ट संदेश दिये जाने के बावजूद बरेलवी संप्रदाय के सदस्यों ने नारा लगाया, जिसके कारण रविवार की तड़के लगभग तीन बजे दरगाह में शाहजहानी मस्जिद के पास हाथापाई हुई।
विवाद में शामिल नहीं होने वाले बड़ी संख्या में आम श्रद्धालु भी वहां मौजूद थे। सूत्रों ने बताया कि करीब आधे घंटे तक हंगामे की स्थिति बनी रही।
सूत्रों ने बताया कि बरेली में जन्में आला अजरत का महिमामंडन करने के लिए नारा लगाया गया था। खादिमों के संगठन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि ऐसा कोई नारा नहीं लगाया जाएगा, लेकिन इसके बावजूद ऐसा किया गया जिससे खादिमों ने वहां बरेलवी संप्रदाय के लोगों को पीटा।