5G: संचार कंपनियों को करना होगा 3 लाख करोड़ का निवेश

5g 770x431 1
5G
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 JAN 2023 07:56 PM
bookmark
5G: नई दिल्ली। चुनिंदा शहरों के लोगों को 5जी सेवा देने के लिए संचार कंपनियों ने भले ही अपनी पेशकश शुरू कर दी है। लेकिन, इसके लिए उन्हें तीन लाख करोड़ रुपये का निवेश करना पड़ेगा। साथ ही उन्हें पूरा ढांचा तैयार करने में करीब पांच साल का समय लग जाएगा। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने यह अनुमान जताया है।

5G

इक्रा रेटिंग्स ने सोमवार को एक बयान में कहा कि दूरसंचार कंपनियों को समूचे देश में 5जी सेवाओं की पेशकश करने की स्थिति में पहुंचने के लिए तगड़ा निवेश करना होगा। इक्रा ने कहा, भारत के करीब 35 प्रतिशत टॉवर ही फाइबर से जुड़े हुए हैं। ऐसी स्थिति में हमें उम्मीद है कि टॉवरों को समुचित संख्या में फाइबर-आधारित बनाने पर अगले चार-पांच साल में करीब तीन लाख करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय करना होगा। ऐसा होने पर ही देश भर में तगड़ा नेटवर्क आधार खड़ा किया जा सकता है। इसके साथ ही एजेंसी ने कहा कि दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के परिचालन मानकों में लगातार सुधार हुआ है लेकिन उनका कर्ज स्तर अब भी उच्च स्तर पर बना हुआ है। इसके करीब 6.3 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। इक्रा के मुताबिक, औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (एआरपीयू) वित्त वर्ष की पहली छमाही में 170 रुपये का स्तर पार कर चुका है और मार्च, 2023 के अंत तक इसके 180 रुपये से अधिक हो जाने की संभावना है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि राजस्व बढ़ने से दूरसंचार कंपनियों का समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) पिछली कुछ तिमाहियों में मजबूती से बढ़ा है। लेकिन दूरसंचार कंपनियों का कर्ज अब भी ऊंचे स्तर पर है और स्पेक्ट्रम नीलामी के नए दौर के बाद यह बोझ और भी बढ़ गया।

Republic Day Celebration: उत्तराखंड की झांकी को प्रथम स्थान

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

GAJAB : दिव्यांगों ने बिखेरा रैम्प पर जलवा

23 22
GAJAB 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 JAN 2023 07:37 PM
bookmark

GAJAB : नई दिल्ली: इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर, लोधी रोड, नई दिल्ली में डीकेएसडी कपूर लाडली नूर फाउंडेशन की फाउंडर सुल्ताना परवीन और रवि महाजन (एबीपी न्यूज मीडिया पर्सनालिटी) के नेतृत्व में एक शाम तिरंगे के नाम कार्यकर्म का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स के दिव्यंगों द्वारा फैशन शो किया गया। इस फैशन शो का उद्देश्य जागरूकता फैलाना था।

GAJAB

फैशन शो में पूजा, लक्ष्मी, मुफ्लिहा, डॉ. दिव्या, जागृति, जसकौर, भागीरथी, हीना, तेजपाल, संदीप, रमेश, प्रवेश, नीरज, जीतेन्द्र, मोहित, वसीम, गोविंदा और बिहार से सुपर पैरा मॉडल पूनम कुमारी ने भाग लिया।

[caption id="attachment_63348" align="alignnone" width="767"]GAJAB  GAJAB[/caption]

पूनम (बिहार प्रदेश अध्यक्ष- ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स) का कहना है कि अपनी शारीरिक अक्षमताओं को नज़रअंदाज करके कठोर से कठोर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

श्री आमिर (संस्थापक- ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स) को इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय तिरंगा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इनका कहना है कि सुंदरता के अपने सतही मापदंडों के लिए जाने जाने वाले इंड्रस्टी के लिए, दिव्यांग फैशन शो ने कई रूढ़ियों को तोड़ा है, दिव्यांगों की प्रतिभा को फैशन शो के माध्यम से प्रोत्साहित करने का असली श्रेय सिर्फ श्रीमती सुल्ताना परवीन को जाता है।

ईगल स्पेशली एबल्ड राइडर्स को रिपब्लिक ऑफ घाना (दक्षिण अफ्रीका) द्वारा मानवता के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया जा चुका है, टीम को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इंटरनेशनल, मुख्यमंत्री और कई कैबिनेट मंत्रियों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

Super Exclusive: एक कलियुगी पिता की करतूत सुनकर आप का भी कलेजा दहल जाएगा, बाप के होते हुए भी अनाथ है बेटा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Ajmer Sharif: अजमेर दरगाह में खादिमों और बरेलवी संप्रदाय के अनुयायियों के बीच हाथापाई

22 19
Ajmer Sharif
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 JAN 2023 07:21 PM
bookmark

Ajmer Sharif: जयपुर। अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह के उर्स के दौरान अजमेर दरगाह के खादिमों और इस्लाम के बरेलवी संप्रदाय के अनुयायियों के बीच रविवार तड़के हाथापाई हो गई।

Ajmer Sharif

दरगाह थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि झगड़े की वजह दरगाह के अंदर बरेलवी संप्रदाय के लोगों द्वारा नारेबाजी करना था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है। घटना के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

दरगाह सूत्रों ने अनुसार खादिमों के संगठन द्वारा कोई नारा नहीं लगाये जाने का स्पष्ट संदेश दिये जाने के बावजूद बरेलवी संप्रदाय के सदस्यों ने नारा लगाया, जिसके कारण रविवार की तड़के लगभग तीन बजे दरगाह में शाहजहानी मस्जिद के पास हाथापाई हुई।

विवाद में शामिल नहीं होने वाले बड़ी संख्या में आम श्रद्धालु भी वहां मौजूद थे। सूत्रों ने बताया कि करीब आधे घंटे तक हंगामे की स्थिति बनी रही।

सूत्रों ने बताया कि बरेली में जन्में आला अजरत का महिमामंडन करने के लिए नारा लगाया गया था। खादिमों के संगठन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि ऐसा कोई नारा नहीं लगाया जाएगा, लेकिन इसके बावजूद ऐसा किया गया जिससे खादिमों ने वहां बरेलवी संप्रदाय के लोगों को पीटा।

Super Exclusive: एक कलियुगी पिता की करतूत सुनकर आप का भी कलेजा दहल जाएगा, बाप के होते हुए भी अनाथ है बेटा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।